cannes film festival 2025 Nitanshi Goel hair accessory has 8 legendary Bollywood actresses can you guess all the names Cannes : लापता लेडीज फेम नितांशी की चोटी में दिखीं 8 लेंजडरी एक्ट्रेस, जीनियस हैं तो पहचानें, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडcannes film festival 2025 Nitanshi Goel hair accessory has 8 legendary Bollywood actresses can you guess all the names

Cannes : लापता लेडीज फेम नितांशी की चोटी में दिखीं 8 लेंजडरी एक्ट्रेस, जीनियस हैं तो पहचानें

Cannes film festival 2025: कान फिल्म फेस्टिवल में नितांशी गोयल का हेयर स्टाइल तारीफें बटोर रहा है। दरअसल उन्होंने चोटी में बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसस के फोटो लगा रखे हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 05:35 PM
share Share
Follow Us on
Cannes : लापता लेडीज फेम नितांशी की चोटी में दिखीं 8 लेंजडरी एक्ट्रेस, जीनियस हैं तो पहचानें

कान फिल्म फेस्टिवल से भारत के कई एक्टर्स और एक्ट्रेसस के लुक वायरल हो रहे हैं। इस बीच लापता लेडीज फेम नितांशी का हेयर स्टाइल सुर्खियों में है। नितांशी ने अपनी हेयर एक्सेसरी के जरिये बॉलीवुड की लेजंडरी एक्ट्रेसस को श्रद्धांजलि दी है। उनकी चोटी में छोटे-छोटे फ्रेम में 8 एक्ट्रेसस नजर आ रही हैं।

दिखीं ये एक्ट्रेसेस

कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में नितांशी गोयल का अंदाज दिल जीत रहा है। उन्होंने वाइट कलर का आउटफिट पहना है बैकलेस ब्लाउज में मोती लगे हैं। साथ ही चोटी में लगी परांदी उनका हाइलाइट है। इसमें मोतियों की कई लड़ियां हैं। जिनके साथ छोटे-छोटे गोल्डन फोटो फ्रेम्स हैं। इन फ्रेम्स में हिंदी सिनेमा की 8 दिग्गज अभिनेत्रियां दिखाई दे रही हैं। सबसे ऊपर वहीदा रहमान, उनके बाद मधुबाला, फिर रेखा उनके बाद वैयजयंती माला, मीना कुमारी, हेमा मालिनी, आशा पारेख और मोतियों के पीछे श्रीदेवी दिख रही हैं। दो फ्रेम्स फोटो में दिख नहीं रहे हैं इनमें नूतन और नरगिस भी हैं। इस कस्टममेड हेयरपीस को BeAbhika ने डिजाइन किया है।

नितांशी गोयल

17 साल में कान डेब्यू

नितांशी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है और काफी तारीफ मिल रही है। बता दें कि नितांशी लापता लेडीज में फूल कुमारी के रोल में हैं। बता दें कि नितांशी की उम्र महज 17 साल है। यह उनका कान डेब्यू है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।