Thief Escapes with Gold Chains in Pratapgarh CCTV Footage Reveals Identity सराफा गली से उचक्का ले भागा सोने की दो चेन, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsThief Escapes with Gold Chains in Pratapgarh CCTV Footage Reveals Identity

सराफा गली से उचक्का ले भागा सोने की दो चेन

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में एक युवक ने सराफा गली में सोने की दो चेन चुराई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान की, लेकिन उसे पकड़ने में असफल रही। जगनारायण के बेटे विशाल सोनी की दुकान पर यह घटना हुई। पुलिस शहर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 16 May 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on
 सराफा गली से उचक्का ले भागा सोने की दो चेन

प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर की सराफा गली में एक दुकान से गुरुवार शाम उचक्का खरीदारी के बहाने सोने की दो चेन लेकर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद सीसीटीवी कैमरे का फुटेज चेक किया तो वह दिख गया। पुलिस पूरे शहर में उसकी तलाश करती रही। नगर कोतवाली के जेलरोड निवासी जगनारायण के बेटे विशाल सोनी की चौक के पास सराफा गली में आभूषण के डिब्बे की दुकान है। गुरुवार शाम करीब छह बजे एक युवक उसके पास पहुंचकर चेन खरीदने की बात करने लगा। विशाल के कहने पर दुकान में मौजूद उसका भाई विवेक करीब की दुकान से 6 और 7 ग्राम की सोने की दो चेन उसे देखने के लिए ले गया।

उसे देखने के बाद युवक ने दूसरी मांगी तो वह फिर लेने चला गया। तब तक मौका पाकर युवक दोनों चेन लेकर भाग निकला। विवेक दूसरी चेन लेकर पहुंचा तो पता चला कि वह दोनों चेन ले गया। सूचना पर मकंद्रूगंज चौकी इंचार्ज अनूप यादव पहुंचे और पूछताछ के बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो आरोपी दिख गया। पुलिस ने उसकी फोटो से पूरे शहर में चेकिंग की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। चौकी इंचार्ज ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे से आरोपी की फोटो मिली है। उसे चिह्नित किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।