अमेठी-रिश्वत मांगने का आडियो वायरल होने पर दारोगा सस्पेंड
Gauriganj News - अमेठी में एक युवती के अपहरण के मामले में विवेचक दारोगा रामकरन ने आरोपी से एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसका ऑडियो वायरल हो गया। इस मामले में एसपी ने दारोगा को तुरंत निलंबित कर दिया है। जांच एएसपी...

अमेठी। युवती के अपहरण के मामले में विवेचक दरोगा द्वारा आरोपी से रिश्वत मांगने का आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसको संज्ञान लेते हुए एसपी ने तत्काल प्रभाव से दारोगा रामकरन को सस्पेंड कर दिया है। मामले की जांच एएसपी को दी गई है। रामगंज थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती 24 अप्रैल को घर से गायब हो गई थी। पिता ने 27 अप्रैल को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बाद में युवती का पासपोर्ट बनने की जानकारी होने पर पिता ने दो मई को मोहम्मद शहजाद,अरमान,सलमान और इमरान के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया। परिजनों एवं क्षेत्र वासियों 3 मई को तहसील दिवस पर डीएम से मिलकर युवती का धर्मांतरण कराने व गलत कार्यों में धकेलने की आशंका भी जताई थी।
एसपी के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने 5 को मई को बरामद कर अपहरण के एक आरोपी इमरान को गिरफ्तार कर लिया। केस में रामगंज थाना के विवेचक दरोगा रामकरन का आरोपी से सांठगांठ कर एक लाख रुपये रिश्वत मांगने का आडियो 14 मई से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने दारोगा रामकरन को तत्काल सस्पेंड कर दिया। वहीं मामले की जांच एएसपी हरेंद्र सिंह को सौंपी है। एसपी ने बताया कि दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। पहले भी ऐसे ही मामले में सस्पेंड हुआ था दारोगा दारोगा रामकरन पर हाल ही में लगे रिश्वतखोरी के आरोप पहले नहीं हैं। इससे पहले बाजार शुकुल थाने में तैनाती के दौरान भी उन पर विवेचना के दौरान मुकदमे से नाम हटवाने के एवज में 20 हजार रुपये की मांग का आरोप लगा था। इस संबंध में एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्कालीन एसपी ने उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया था और जांच की जिम्मेदारी अमेठी के सीओ को सौंपी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।