देश के भविष्य को ऊंचाईयों तक ले जाएंगे अग्निवीर
Agra News - कोतवाली क्षेत्र के गांव बरकुला में कैरियर काउंसिलिंग शिविर में अग्निवीर योजना के बारे में पूर्व सैनिकों ने जानकारी दी। अधिकारियों ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम और उच्च शिक्षा से वे...

कोतवाली क्षेत्र के गांव बरकुला में सेवा योजन विभाग के द्वारा कैरियर काउंसिलिंग शिविर में अग्निवीर योजना के संबंध में पूर्व सैनिकों के द्वारा जानकारी दी गई। सेवा आयोजन अधिकारी सिद्धार्थ मित्तल व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर जगबीर सिंह ने विस्तृत रूप से युवाओं व उनके परिजनों को बताया कि अग्निवीर ही देश को भविष्य की ऊंचाईयों पर ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित कर पूर्ण रूप से लक्ष्य पर ध्यान देते हुए कठिन परिश्रम करें। इसके साथ ही उच्च शिक्षा ग्रहण करते हुए आगे बढ़ें। सत्य प्रकाश राजपूत ने एनबीसी हमले से बचने के उपाय बताए। कमांडर जगबीर सिंह जी ने छात्र-छात्राओं को मोटिवेट करते हुए सेना में अपना भविष्य उज्जवल करने के मार्गदर्शन किया।
इस मौके पर पूर्व सैनिक सूबेदार व डालचंद्र ने युवाओं को प्राणायाम के लाभ बताए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।