Kalki Koechlin Recalls She once reached Award Function Swift Denied Entry 'वो मेरी गाड़ी वेन्यू के अंदर नहीं जाने देते थे', क्यों अवार्ड फंक्शन्स में रोकी जाती थी कल्कि की कार?, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKalki Koechlin Recalls She once reached Award Function Swift Denied Entry

'वो मेरी गाड़ी वेन्यू के अंदर नहीं जाने देते थे', क्यों अवार्ड फंक्शन्स में रोकी जाती थी कल्कि की कार?

एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे स्टार्स अपनी इमेज को बनाने के लिए भारी खर्चा करते हैं। उन्होंने बताया कैसे उन्हें कई अवार्ड्स में जाने से रोका गया क्योंकि वो फैंसी कार में वहां नहीं पहुंचती थीं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on
'वो मेरी गाड़ी वेन्यू के अंदर नहीं जाने देते थे', क्यों अवार्ड फंक्शन्स में रोकी जाती थी कल्कि की कार?

बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन उन लोगों में से हैं जो फिल्म इंडस्ट्री के बारे में भी खुलकर बात करती हैं। अब हाल ही में कल्कि ने बताया कि कैसे इमेज बिल्डिंग के चक्कर में बहुत से स्टार्स भारी रकम खर्च करते हैं। उन्होंने बताया कई स्टार्स रहते तो 1 बीएचके के घर में हैं, लेकिन मीटिंग्स में ऑडी जैसी फैंसी गाड़ी से पहुंचते हैं। कल्कि ने बताया कि कई बार उन्हें अवार्ड फंक्शन में गेट पर रोका जाता है क्योंकि वो फैंसी गाड़ियों से वहां नहीं पहुंचती हैं।

जब अवार्ड फंक्शन्स में रोकी जाती थी कल्कि की गाड़ी

अलीना डाइसेक्ट्स के यूट्यूब चैनल पर खास बातचीत के दौरान कल्कि ने कहा, "सालों तक मैं फिल्मफेयर अवार्ड्स में अपनी स्विफ्ट से जाती थी और मेरी ड्रेस कार से बड़ी होती थी। वो मेरी गाड़ी वेन्यू के अंदर नहीं जाने देते थे और वो उसे रोकते थे, फिर मुझे मेरा इन्वाइट दिखाकर ये बताना पड़ता था कि ये मैं हूं।"

अपनी स्वतंत्रता पर क्या बोलीं कल्कि

कल्कि ने कहा कि ऐसे अनुभवों ने कभी उन्हें अपनी शर्तों पर जीवन जीने से नहीं रोका। उन्होंने कहा, "यही हूं मैं और स्वतंत्रता और वह सब कुछ जो मैं जीवन में चाहती हूं। मैं वो नहीं चाहती क्योंकि मुझे जीवन में स्पॉन्टेनिटी पसंद है और खुद के दम पर चीजें करना पसंद है। जब आपके साथ भीड़ नहीं चलती तो कम चांस होता है कि आपको कोई स्पॉट करे, और कम होता है कि 100 लोग आपको फॉलो करें। एकमात्र समस्या एयरपोर्ट्स की है। एयरपोर्ट्स पर मैंने अपने फैंस के लिए डेढ़ घंटे समर्पित किए हैं क्योंकि वहां लोग लगातार सेल्फी लेते हैं।"

इमेज बिल्डिंग पर क्या बोलीं कल्कि कोचलिन?

कल्कि से जब पूछा गया कि क्या एक्टर्स के लिए पीआर और इमेज बिल्डिंग जरूरी है? कल्कि ने कहा, "कुछ हद तक ये जरूरी है। अगर आप बड़े एक्टर हैं तो सुरक्षा एक बड़ी समस्या है, कुछ पागल लोग हैं खासकर जो बड़े स्टार्स के पीछे पड़े रहते हैं, तो मैं समझती हूं कुछ लोगों के पास बॉडीगार्ड और पीआर होने की जरूरत को।"

इमेज बिल्डिंग के बारे में बात करते हुए कल्कि ने कहा, "मैं ऐसे लोगों को जानती हूं जो छोटे 1 बीएचके में रहते हैं, लेकिन उनके पास ऑडी है। वो ड्राइवर्स के साथ मीटिंग्स में ऑडी से आते हैं, लेकिन एक छोटे घर में रहते हैं। लेकिन मेरे लिए, स्वतंत्रता सच में जरूरी है। मैं भी पैसे खर्च करती हूं लेकिन गोवा में एक सुंदर घर में रहने के लिए और मुंबई आने-जाने के लिए। मैं अपना सारा पैसा नहीं खर्च करती हूं।"

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।