Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBipasha Basu Slams Paps Recording Females From Behind and Asking Guess Who

अब बिपाशा बसु ने किया Guess Who कल्चर का विरोध, पीछे से रिकॉर्ड करने को लेकर सुनिए क्या कहा

पापाराजी बॉलीवुड सुंदरियों की पीछे से तस्वीरें खींचकर उनके बॉडी पार्ट पर जूम करने वाले वीडियो अक्सर पोस्ट करते रहते हैं। इंडस्ट्री के कई लोग अभी तक इस बात का विरोध कर चुके हैं और अब इस लिस्ट में बिपाशा भी शामिल हो गई हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 June 2024 08:08 AM
share Share
Follow Us on

सोशल मीडिया पर ढेरों पापाराजी से अकाउंट हैं और वो रूटीन से सेलेब्रिटीज की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। इनमें एक्ट्रेसेज और मॉडल्स की बोल्ड तस्वीरें और वो वीडियो भी शामिल होते हैं जिनमें उन्हें या तो पीछे से रिकॉर्ड किया गया होता है, या फिर उनके बॉडी पार्ट्स पर जूम किया जाता है। मृणाल ठाकुर, जाह्नवी कपूर और नोरा फतेही ने फोटोग्राफर्स के ऐसा करने का विरोध किया था। बिग बॉस 15 का हिस्सा रहे राजीव अदातिया ने भी सोशल मीडिया पर पापाराजी को ऐसा करने के लिए लताड़ा था। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु का इस बारे में रिएक्शन आया है।

बिपाशा बसु ने कहा- ऐसा करना बंद कर दो

बिपाशा बसु ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- यह पूरी तरह ऑफेन्सिव और इरिटेटिंग है। अगर आप इसे पढ़ रहे हैं तो प्लीज ऐसा करना बंद कर दीजिए। बिपाशा ने अपनी पोस्ट में हाथ जोड़ने वाले इमोजी बनाए हैं। बिपाशा बसु अभी वर्क फ्रंट से दूर हैं और फैमिली लाइफ एन्जॉय कर रही हैं। आखिरी बार वो फिल्म 'अलोन' (2015) में नजर आई थीं। यह एक हॉरर फिल्म थी। बिपाशा ने एक प्यारी बेटी को जन्म दिया है जिसका नाम उन्होंने देवी रखा है।

राजीव अदातिया ने भी खूब लताई थी लताड़

बात पापाराजी के एक्ट्रेसेज को पीछे से रिकॉर्ड करने और उनके बॉडी पार्ट्स पर जूम करने की करें तो इस बारे में राजीव अदातिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा था कि मीडिया को Guess Who लिखकर औरतों के शरीर के पीछे के हिस्से दिखाना बंद करना चाहिए। मैंने कभी नहीं देखा कि आपने किसी पुरुष को पीछे से रिकॉर्ड करके उसका वीडियो पोस्ट करते हुए Guess Who लिखा हो। इन दिनों यह मीडिया को क्या होता जा रहा है। आप लोग फालतू नॉनसेंस कवर कर रहे हो। बस करो।

ये भी पढ़ें:कल्कि में क्यों 9 फीट दिखाई गई है अमिताभ की लंबाई? रोमांच से भर देगा यह कनेक्शन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें