राष्ट्र प्रेम सर्वोपरि: डॉ. सुरेखा
दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने नारद जयंती पर प्रेस क्लब हरिद्वार में राष्ट्र भक्ति, ऑपरेशन सिंदूर और राष्ट्रीय एकता पर विचार साझा किए। उन्होंने देवर्षि नारद को श्रद्धांजलि देते हुए...

दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.सुरेखा डंगवाल ने नारद जयंती के अवसर पर प्रेस क्लब हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्र भक्ति, ऑपरेशन सिंदूर और राष्ट्रीय एकता पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारिता के प्रणेता देवर्षि नारद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके सत्य और समाजहित के प्रति समर्पण को प्रेरणादायी बताया। डॉ. सुरेखा ने संबोधन में कहा कि राष्ट्र प्रेम सर्वोपरि है। हमें हर हाल में राष्ट्र के साथ खड़े रहना है। ऑपरेशन सिंदूर भारत की आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई का प्रतीक है। विशिष्ट अतिथि कर्नल (सेनि) एमपी शर्मा ने कहा कि युद्व के समय प्रत्येक भारतीय का सिर्फ एक ही धर्म होता की वह राष्ट्र धर्म निभाए।
लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण कुछ लोग अपने ही राष्ट्र को कमजोर करने का काम करते है। जाति और धर्म के नाम पर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हो जाते हैं। उन्होंने वर्तमान काल को शीत युद्ध काल बताते हुए कहा कि जरूरी नहीं कि प्रत्येक नागरिक देश की सीमाओं पर जाकर देश के लिए लड़े, यहां रहकर भी राष्ट्र की सेवा की जा सकती है। महामंडलेश्वर महंत स्वामी ललितानन्द गिरी महाराज ने कहा कि नारद जी का जीवन सदैव जगकल्याण के लिए समर्पित रहा है। अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने प्रेस क्लब पहुंचने पर सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भेल के सेवानिवृत्त कार्यपालक निदेशक महेंद्र कुमार मित्तल और संचालन जिला प्रचारक प्रमुख देवेश वशिष्ठ व नगर प्रचार प्रमुख अमित शर्मा ने किया। कार्यक्रम की प्रस्तावना संयोजक डॉ. रजनीकांत शुक्ला व अतिथियों का आभार व्यक्त समिति के अध्यक्ष डॉ. शिवशंकर जायसवाल ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।