Security Guard Assaulted While Protecting Doctor in Delhi Hospital Incident ड्रेसिंग करने को लेकर हुए विवाद में महिला डॉक्टर से बदसलूकी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSecurity Guard Assaulted While Protecting Doctor in Delhi Hospital Incident

ड्रेसिंग करने को लेकर हुए विवाद में महिला डॉक्टर से बदसलूकी

बचाने आए सुरक्षाकर्मी को भी पीटा, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस टीम जांच में जुटी

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 18 May 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on
ड्रेसिंग करने को लेकर हुए विवाद में महिला डॉक्टर से बदसलूकी

- बचाने आए सुरक्षाकर्मी को भी पीटा, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली के अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। ताजा मामला दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय अस्पताल का है, जहां शनिवार शाम नशे की हालत में उपचार करवाने पहुंचे चार लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की और महिला डॉक्टर से बदसलूकी की। अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मी बीच बचाव करने पहुंचा तो आरोपियों ने उसकी भी जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल सुरक्षा कर्मी को एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लाडो सराय इलाके में रहने वाले गिरिजा शंकर ने बताया कि वह पंडित मदन मोहन मालवीय अस्पताल में सुरक्षाकर्मी के पद पर तैनात है। पीड़ित ने बताया कि शनिवार रात पांच लोग एक शख्स को घायल अवस्था में लेकर अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टर ने जांच के बाद ड्रेसिंग रूप में जाने को कहा। आरोपियों ने आपातकलीन विभाग के बिस्तर पर ही ड्रेसिंग करने की बात कही। डॉक्टर ने कहा कि ड्रेसिंग रूम बाहर है, आप वहां जाइए। इसके बाद मरीज और उसके साथ आए लोगों ने महिला डॉक्टर के साथ बदसलूकी करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी झगड़ा करने लगे। सुरक्षाकर्मी गिरिजाशंकर बीच-बचाव करने पहुंचा तो आरोपियों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। पुलिस के आने से पहले आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने गिरिजा शंकर के बयान पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। डॉक्टर और अस्पताल कर्मचारियों की यूनियन ने झगड़े की निंदा करते हुए अस्पताल में सुरक्षा बेहतर करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।