Rasha Thadani Dance On Mother Raveena Tandon Hit Song Tip Tip Barsa Paani Video Goes Viral On Social Media रवीना के 'टिप टिप बरसा पानी' गाने पर बेटी राशा ने लगाए ठुमके, मूव्स देख लोग बोले- 'ये लड़की सुपरस्टार बनेगी', Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRasha Thadani Dance On Mother Raveena Tandon Hit Song Tip Tip Barsa Paani Video Goes Viral On Social Media

रवीना के 'टिप टिप बरसा पानी' गाने पर बेटी राशा ने लगाए ठुमके, मूव्स देख लोग बोले- 'ये लड़की सुपरस्टार बनेगी'

राशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में बना हुआ है। इस वीडियो में राशा अपनी मां रवीना के टिप-टिप बरसा पानी गाने में जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं। इस वीडियो में राशा को मां के अंदाज में डांस करता देख यूजर्स के जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 May 2025 01:55 PM
share Share
Follow Us on
रवीना के 'टिप टिप बरसा पानी' गाने पर बेटी राशा ने लगाए ठुमके, मूव्स देख लोग बोले- 'ये लड़की सुपरस्टार बनेगी'

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन अपने जमाने की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं। रवीना ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। रवीना ने सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग बल्कि अपने डांस के लिए भी जानी जाती हैं। रवीना की तरह ही उनकी बेटी राशा थडानी भी अब बॉलीवुड में अपना कदम रख चुकी हैं। इसी बीच अब राशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में बना हुआ है। इस वीडियो में राशा अपनी मां रवीना के टिप-टिप बरसा पानी गाने में जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं। इस वीडियो में राशा को मां के अंदाज में डांस करता देख यूजर्स के जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं।

मां के गाने पर लगाए ठुमके

दरअसल, राशा थडानी का ये वीडियो जी सिने अवॉर्ड्स 2025 का है। इस अवॉर्ड शो में कई एक्टर्स ने अपना जलवा बिखेरा, लेकिन राशा की परफॉर्मेंस ने रह किसी का दिल जीत लिया। राशा ने अपनी मम्मी के गाने ‘टिप-टिप बरसा पानी’ पर परफॉर्म किया। यही नहीं, राशा ने न सिर्फ मां के गाने को चुना बल्कि उन्हीं की तरह सेम लुक भी अपनाया। राशा ने मां पीले रंग की साड़ी पहनकर डांस किया, उनको देखकर हर किसी को रवीना की याद आ गई। इसके अलावा राशा ने माधुरी दीक्षित के पॉपुलर गाने में भी वो जबरदस्त डांस कियाए।

लोगों ने बताया फ्यूचर सुपरस्टार

राशा थडानी का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को फैंस न सिर्फ पसंद कर रहे हैं, बल्कि इस पर कमेंट कर राशा की जमकर तारीफ भी करते नजर आ रहे हैं। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, 'ये दूसरे स्टार किड्स से अलग हैं।' एक दूसरा लिखता है, 'ये आगे चलकर बॉलीवुड की सुपरस्टार बनेगी।' एक ने लिखा, 'ये लड़की कुछ बड़ा करेगी।'

फिल्म 'आजाद' से किया डेब्यू

बता दें कि राशा थडानी ने बॉलीवुड में फिल्म 'आजाद' से डेब्यू किया है। इसमें उनके साथ अजय देवगन के भांजे अमन देवगन लीड रोल में थे। वहीं, मूवी में अजय भी लीड रोल में नजर आए थे। इसके डायरेक्टर अभिषेक कपूर हैं।

ये भी पढ़ें:राहुल वैद्य के गाने पर अभिषेक संग झूम के नाची ऐश्वर्या, सिंगर को देख भड़के लोग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।