Basic Amenities Awaited in Prithviganj Municipality Residents Express Concerns बोले बेल्हा : हैंडपंप खराब और तारों का मकड़जाल, मोहल्लों की सड़कें हैं खस्ताहाल, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsBasic Amenities Awaited in Prithviganj Municipality Residents Express Concerns

बोले बेल्हा : हैंडपंप खराब और तारों का मकड़जाल, मोहल्लों की सड़कें हैं खस्ताहाल

Pratapgarh-kunda News - लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर बसी नगर पंचायत पृथ्वीगंज के मोहल्ले वाले चार वर्ष से बुनियादी सुविधाओं का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अभी तक उन्हें आश्वासन के सि

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 18 May 2025 04:37 PM
share Share
Follow Us on
बोले बेल्हा : हैंडपंप खराब और तारों का मकड़जाल, मोहल्लों की सड़कें हैं खस्ताहाल

लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर बसी नगर पंचायत पृथ्वीगंज के मोहल्ले वाले चार वर्ष से बुनियादी सुविधाओं का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब तक उन्हें आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिल सका। नगर पंचायत में जो विकास कार्य कराए गए हैं वह भी गुणवत्तापूर्ण नही हैं। इसका अनुमान नगर के मोहल्लों की सड़कें और बिजली के तारों का मकड़जाल देखकर लगाया जा सकता है। शासन से मिले बजट से नगर पंचायत की ओर से कूड़ा निस्तारण प्लांट का निर्माण कराया गया है लेकिन उसमें ताला लटकता रहता है। नगर पंचायत के कर्मचारी मोहल्लों का कूड़ा सड़क किनारे जगह-जगह डंप कर देते हैं।

कूड़े के ढेर पर सुबह से शाम तक निराश्रित गोवंश मंडराते नजर आते हैं। यही नहीं नगर पंचायत की ओर से वार्डों की साफ-सफाई के लिए कर्मचारी नामित किए गए हैं लेकिन सफाईकर्मी मोहल्लों में नियमित झाड़ू नहीं लगाते, जिससे कूड़ा बिखरा रहता है। नगर पंचायत की ओर से कराए गए सर्वे में विभिन्न मोहल्लों के 100 इंडिया मार्का हैंडपंप रीबोर के लिए चिन्हित किए गए हैं लेकिन अब तक रिपेयरिंग नहीं हुआ। नगर पंचायत में अब तक सिर्फ एक पिंक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया है, इसके अलावा बाजार में न शौचालय है और न कोई यूरिनल। नगर पंचायत के लोगों से आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने समस्याएं जानने का प्रयास किया तो उनका गुबार फूट पड़ा। रानीगंज तहसील की नगर पंचायत पृथ्वीगंज का गठन करीब साढ़े चार वर्ष पहले किया गया था। वर्तमान में इस नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड हैं और इसकी आबादी 40 हजार के करीब है। दो वर्ष पहले हुए निकाय चुनाव में पहली बार नगर पंचायत अध्यक्ष और वार्ड सदस्य चुने गए। इसके बाद मोहल्ले वालों में यह उम्मीद जगी थी कि अब विकास कार्यों में तेजी आएगी लेकिन हुआ इसका उल्टा। नगर पंचायत के मोहल्लों में रहने वाले लोग आज भी विकास कार्यो के इंतजार में हैं। पृथ्वीगंज नगर पंचायत के मोहल्लों में रहने वाले परिवार कहते हैं कि बिजली, पानी, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं भी अभी तक नहीं मिल सकी हैं। अधिकतर काम अधूरे हैं जो कब तक पूरे होंगे, इसके बारे में जिम्मेदार कुछ भी स्पष्ट नहीं बताते। सबसे बड़ी समस्या साफ-सफाई और पेयजल आपूर्ति की है। नगर पंचायत में पेयजल आपूर्ति की टंकी नहीं होने के कारण अधिकतर परिवार इंडिया मार्का हैंडपंप पर आश्रित हैं। जबकि वर्तमान में करीब 100 हैंडपंप खराब चल रहे हैं। नगर पंचायत का गठन होने से पहले ग्राम पंचायत निधि से छोटी-छोटी चार पेयजल टंकियां बनवाई गई थीं जो देखरेख के अभाव में वर्तमान में खस्ताहाल हो चुकी हैं। नगर अब तक सिर्फ एक पिंक शौचालय का निर्माण कराया गया है वह भी बाजार से हटकर है। मोहल्ले वाले बताते हैं कि इसे नियमित संचालित नहीं किया जाता। इसके अलावा यदि किसी को सार्वजनिक शौचालय अथवा यूरिनल की आवश्यकता है तो उसके लिए कोई सुविधा नहीं हैं। नगर पंचायत के पास मोबाइल टॉयलेट भी है लेकिन उसका संचालन नहीं किया जाता। लेकिन भयंकर गर्मी होने के बाद भी इसे रिपेयर नहीं कराया जा रहा है। बजबजाती नालियां, डंप कूड़ा बन रहा मुसीबत नगर पंचायत में साफ-सफाई के नाम पर हर महीने लाखों रुपये का बजट खारिज किया जाता है लेकिन वास्तविकता यह है कि मोहल्लों की बजबजाती नालियां और जगह-जगह डंप कूड़े का ढेर यहां की वास्तविकता बयान करने के लिए पर्याप्त है। मोहल्ले में सफाई करने के लिए नियमित सफाई कर्मियों के नहीं आने से लोग घरों से निकलने वाला कूड़ा सड़कों पर इकट्ठा कर देते हैं जो हवा चलने पर उड़कर पूरी सड़क पर बिखर जाता है। जबकि बीते महीने में पूरे जिले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चल रहा था जिसके तहत अभियान के तहत साफ-सफाई करने और दवाओं का छिड़काव करने के निर्देश दिए गए थे। नगर पंचायत की ओर से बनवाया गया कूड़ा निस्तारण प्लांट संचालित नहीं किए जाने से उसमें ताला लटकता रहता है। नतीजा मोहल्लों से निकलने वाला कूड़ा नामित संस्था के जिम्मेदार वाहन में भरकर लखनऊ-वाराणसी हाईवे के किनारे छैवा पुल के पास डंप कर देते हैं। इसी तरह कई अन्य स्थान भी हैं जहां कूड़ा डंप किया जाता है। पेयजल की आपूर्ति नहीं होने से दिक्कत नगर पंचायत के मोहल्लों में पेयजल की आपूर्ति नहीं होना बड़ी समस्या है। पेयजल के लिए नगर के मोहल्लों में लगाए गए 50 फीसदी इंडिया मार्का हैंडपंप खराब हैं अथवा पीने योग्य पानी नहीं दे रहे हैं। नगर पंचायत की ओर से लगाए गए वॉटर एटीएम का लाभ सिर्फ बाजार में रहने वाले परिवारों को ही मिलता है। जबकि मोहल्लों में नगर पंचायत का गठन होने से पहले बनाई गई पानी की छोटी छोटी टंकियां देखरेख के अभाव में खस्ताहाल हो चुकी हैं। कारण नगर पंचायत का गठन होने के बाद से किसी ने इसे रिपेयर कराने की जरूरत ही नहीं समझी। जलनिकासी के नाले नहीं हैं, होता है जलभराव नगर पंचायत पृथ्वीगंज में जलनिकासी की समस्या भी प्रमुख है। नगर पंचायत का गठन होने के बाद इस समस्या को दूर करने के लिए अभी तक नाले का निर्माण नहीं कराया गया है। जलनिकासी के लिए बनी नालियां नगर पंचायत का गठन होने से पहले बनाई गई थीं, जो वर्तमान में खस्ताहाल हो चुकी हैं। इन नालियों से बारिश होने पर पर्याप्त पानी निकल नहीं पाता, जिससे नालियां उफना जाती हैं और मोहल्लों में जलभराव हो जाता है। कई मोहल्ले ऐसे हैं जहां रहने वाले परिवारों को बारिश में जबीरदस्त किल्लत का सामना करना पड़ता है। बिजली के तारों का मकड़जाल दे रहा हादसे को दावत नगर पंचायत पृथ्वीगंज के मोहल्लों में रहने वाले बताते हैं कि कई मोहल्लों में बिजली के तार जर्जर हैं और लटके हुए हैं। इससे हादसे का अंदेशा बना रहता है। कई मोहल्ले में लोग बांस और बल्लियों के सहारे केबल खींचकर बिजली का उपभोग कर रहे हैं। ऐसे में किसी दिन शॉर्ट सर्किट होने पर बड़ा हादसा होने की संभावना बनी रहती है। बिजली विभाग के अफसर निजी स्वार्थ में कनेक्शन दे देते हैं और यह भी नहीं देखते ही बिजली के पोल से उपभोक्ता का मकान कितनी दूरी पर स्थित है। बिजली विभाग के अफसरों की यह लापरवाही उपभोक्ताओं के लिए किसी दिन बड़ी मुसीबत बन सकती है। शिकायतें 0 मोहल्लों में साफ-सफाई नियमित नहीं होने से गंदगी का अंबार लगा रहता है। 0 मोहल्लों में जलनिकासी की खुली नालियां गंदगी से बजबजा रही हैं। 0 नगर पंचायत में स्थित सेना के हवाई अड्डे पर जाने वाली सड़क बेहद बेहद जर्जर दशा में है। 0 नगर पंचायत में पेयजल के लिए लगाए गए करीब 100 इंडिया मार्का हैंडपंप खराब हैं। 0 नगर पंचायत में बनाए गए एकमात्र पिंक शौचालय का नियमित संचालन नहीं हो रहा है। 0 नगर पंचायत के कई मोहल्लों की सड़कें बेहद खस्ताहाल हैं। सुझाव 0 नगर पंचायत प्रशासन को मोहल्लों की प्रमुख सड़कें चिन्हित कर रिपेयर कराना चाहिए। 0 एकमात्र पिंक शौचालय का नियमित संचालन कराने के लिए सख्ती करनी चाहिए। 0 पेयजल व्यवस्था मजबूत करने के लिए इंडिया मार्का हैंडपंप रीबोर कराना चाहिए। 0 हवाई पट्टी की ओर जाने वाली सड़क की रिपेयरिंग प्राथमिकता से कराना चाहिए। 0 बजबजाती नालियों की प्राथमिकता से सफाई कराई जाए और उन्हें कवर्ड किया जाए। 0 मोहल्लों में नियमित सफाई कराने के साथ कूड़ा उठाने की व्यवस्था कराई जाए। जरा हमारी भी सुनिए.... पूरे जिले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत सफाई कराने का दावा किया जा रहा था लेकिन नगर पंचायत के अधिकतर मोहल्ले में गंदगी का अंबार लगा है। जिससे मोहल्ले वालों में संक्रामक रोगों का अंदेशा बना हुआ है। अख्तर नगर पंचायत पृथ्वीगंज के अधिकतर नाले-नालियां गंदगी से पटे हैं और बजबजा रहे हैं। इनसे उठने वाली दुर्गंध से आसपास रहने वाले परिवार के लोग परेशान हैं। नाले-नालियों की सफाई होनी चाहिए। जिससे लोगों को राहत मिल सके। सरताज महिलाओं के लिए नगर पंचायत की ओर से पिंक शौचालय का निर्माण कराया गया है लेकिन उसका नियमित संचालन नहीं किया जाता। इससे जरूरतमंदों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। इसके देखरेख के लिए नियमित कर्मचारी नामित किया जाए। कलीम नगर के मोहल्लों की गंदगी प्रशासन के संचारी रोग नियंत्रण अभियान को मुंह चिढ़ा रही है लेकिन जिम्मेदारों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है। सफाई कर्मचारी और सुपरवाइजर नियमित मोहल्ले में नहीं आते। जिम्मेदारों को व्यवस्था देखनी चाहिए। मुस्तफा नगर पंचायत के मोहल्लों को जोड़ने वाली खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत के लिए जिम्मेदारों को पहल करना चाहिए। इन्हें चिन्हित कर जो सड़कें ज्यादा खराब हों, उनका मरम्मतीकरण कराना चाहिए। विकास कार्यों में भेदभाव नहीं होना चाहिए। कयूम नगर पंचायत के मोहल्लों में रहने वालों को मच्छर जनित बीमारियों से बचाने के लिए नियमित फॉगिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन फॉगिंग फाइलों में ही कराई जाती है। इससे मोहल्ले वालों को मच्छरों का प्रकोप झेलना पड़ रहा है। जिम्मेदारों को फॉगिंग कराने की व्यवस्था करनी चाहिए। अयूब मोहल्लों में लगाए गए वाटर एटीएम आबादी के सापेक्ष पेयजल के लिए पर्याप्त नहीं हैं। वहीं, इंडिया मार्का हैंडपंप भी पीने योग्य पानी नहीं दे रहे हैं। ऐसे में जिम्मेदारों को इसे प्राथमिकता देते हुए वॉटर एटीएम की संख्या बढ़ानी चाहिए। अख्तर अली नगर पंचायत के चार मोहल्लों में बनाई गई पेयजल टंकी देखरेख के अभाव में खस्ताहल हो चुकी है। जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण लाखों की लागत से बनी टंकियां खस्ताहाल हो चुकी हैं। इसकी मरम्मत कराकर पेयजल की आपूर्ति कराना चाहिए। जावेद खान, सभासद नगर पंचायत के शत प्रतिशत नाले नालियां खुले हैं और गंदगी से बजबजा रहे हैं। इससे आसपास रहने वाले परिवारों को दुर्गंध का सामना करना पड़ता है। सफाई नहीं होने से नालियों के पास खड़ा होना मुश्किल होता है। जिम्मेदारों को नालियां कवर्ड करानी चाहिए। अलीम खान गर्मी में पूरे नगर में बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है। इससे लोग रात में हलाकान होते हैं। बिजली विभाग के कर्मचारी लोकल फॉल्ट का बहाना बताकर मनमाने तरीके से कटौती कर रहे हैं। लोकल फॉल्ट से निपटने का ठोस तरीका निकालना चाहिए। नजमून बोले जिम्मेदार नगर पंचायत के प्रत्येक मोहल्ले का विकास कराना मेरी प्राथमिकता है। बिजली, पानी और सड़क की सुविधा प्राथमिकता में है। नाले-नालियों की सफाई कराई जा रही है। एमआरएफ सेंटर पर कूड़े का निस्तारण कराया जा रहा है। प्रत्येक मोहल्ले की प्रमुख समस्याओं को चिन्हित कर कार्ययोजना में शामिल किया गया है। रिचा यादव, ईओ नगर पंचायत पृथ्वीगंज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।