Internship Orientation Program Held at Madhusudan Mahato Teacher Training College मधुसूदन महतो शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय चक्रधरपुर में इंटर्नशिप कार्यक्रम का आयोजन, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsInternship Orientation Program Held at Madhusudan Mahato Teacher Training College

मधुसूदन महतो शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय चक्रधरपुर में इंटर्नशिप कार्यक्रम का आयोजन

चक्रधरपुर में मधुसूदन महतो शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज में इंटर्नशीप ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीएड सत्र 2023-25 के छात्रों को विद्यालय जीवन की वास्तविकता से परिचित कराया गया। सहायक व्याख्याता...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSun, 18 May 2025 04:37 PM
share Share
Follow Us on
मधुसूदन महतो शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय चक्रधरपुर में इंटर्नशिप कार्यक्रम का आयोजन

चक्रधरपुर।मधुसूदन महतो शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज चक्रधरपुर में इंटर्नशीप ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बीएड सत्र 2023-25 के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भावी शिक्षकों को विद्यालय जीवन की वास्तविकता से परिचित कराना था। कार्यक्रम में सहायक व्याख्याता नितीश कुमार दास मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित होकर कहा कि अनुभव ही वास्तविक शिक्षा का आधार है। इंटर्नशिप एक अवसर है जहां विद्यार्थी न केवल पढ़ाना सीखते हैं, बल्कि बच्चों, अभिभावकों और सहकर्मियों से संवाद स्थापित करने की कला भी सीखते हैं। उन्होंने छात्रों को इंटर्नशिप के दौरान निभाई जाने वाली विभिन्न जिम्मेदारियों और गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।

उन्होंने केस स्टडी के माध्यम से छात्रों को जमीनी स्तर पर शिक्षण में आने वाली समस्याओं और उनके समाधान पर आधारित केसों का विश्लेषण करना सखिाया, वहीं सेल्फ असेसमेंट के जरिए छात्रों को आत्ममूल्यांकन के ज़रिए छात्र अपने शैक्षिक प्रदर्शन, व्यवहार और सुधार की दिशा में कार्य करना सीखेंगे। पीयर असेसमेंट के जरिए सहपाठियों के माध्यम से प्राप्त प्रतिक्रिया के आधार पर शिक्षण कौशल में सुधार करने की प्रेरणा दी गई। काउंसलिंग तकनीकि, पीटीएम, रिकॉर्ड संकलन, सह शौक्षणिक गतिविधियां सहित अलग अलग बिंदुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालयों के कई प्रधानाध्यापक भी शामिल हुए, जिन्होंने इंटर्नशिप के दौरान व्यवहार, अनुशासन, समय प्रबंधन और संप्रेषण कौशल के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने अपने विद्यालयों में इंटर्नशिप हेतु पहुँचने वाले विद्यार्थियों से यह अपेक्षा जताई कि वे अपने कार्य में गंभीरता व ईमानदारी बरतें। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्या खुशबू कुमारी ने किया। वहीं मौके पर प्रबंधन समिति के शशि भूषण महतो, डा. गणेश कुमार (परीक्षा प्रभारी), एनएसएस पीओ राजा राम धनवार, जमुना लकड़ा, त्रिलोचन महतो समेत अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।