Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Ameesha Patel On Her Marriage Gadar 2 Actress Says I Am Married And I Love Tom Cruise Like My Husband

'मैं शादीशुदा हूं…' 48 साल की अमीषा पटेल के इस बयान ने मचाई खलबली, आखिर कौन है उनका पति?

  • 48 साल की सकीना यानी अमीषा के एक इंटरव्यू ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। इस इंटरव्यू में अमीषा ने कहा कि वो 'शादीशुदा' हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Feb 2024 03:41 PM
share Share
Follow Us on

Ameesha Patel On Her Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल हमेशा ही किसी न किसी वजह से खबरों में छाई रहती हैं। अमीषा के लिए बीता साल काफी लकी रहा। उनकी फिल्म 'गदर 2' से एक बार फिर से उनका करियर पटरी पर लौटा। फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर बम्पर नोट छापे। वहीं, पर्दे पर सनी देओल और  अमीषा की जोड़ी को देख दर्शक काफी खुश नजर आए। इसी बीच अब 48 साल की सकीना यानी अमीषा के एक इंटरव्यू ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। इस इंटरव्यू में अमीषा ने कहा कि वो 'शादीशुदा' हैं। ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि आखिर उनका दूल्हा कौन है और उन्होंने कब शादी हुई?

कौन है अमीषा का दूल्हा?

अमीषा पटेल का एक बयान इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है, जिसमें उन्होंने अपनी शादी को लेकर एक ऐसी बात कहीं जो सुर्खियों में आ गई है।  'गदर' एक्ट्रेस ने हाल ही में फिल्मीज्ञान को अपना एक इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में अमीषा ने कहा,  'मैं शादीशुदा हूं। असल जिंदगी में मैंने भले ही शादी नहीं की है, लेकिन मैं एक शख्स को बेहद प्यार करती हूं। इस शख्स को मैं अपना पति मान चुकी हूं।'

इस हॉलीवुड के एक्टर को मानती हैं दिल से अपना पति

इसी इंटरव्यू में अमीषा पटेल ने आगे कहा, 'हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज को मैं बेहद पसंद करती हूं। मैं उन पर अपनी जान छिड़कती हूं। टॉम को मैं अपने दिल और दिमाग दोनों से ही पति मान चुकी हूं। अब वो ही मेरे लिए सब कुछ हैं।' अमीषा के इस बयान के बाद सोशल मीडिया यूजर्स काफी शॉक्ड हैं। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं।

'गदर 2' में आई थीं नजर

अमीषा पटेल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार सनी देओल के साथ फिल्म 'गदर 2' फिल्म में नजर आई थीं। 22 साल के बाद 'गदर 2' फिल्म ने पर्दे पर फिर से वहीं दम दिखाया जो 'गदर' ने दिखाया था। इस फिल्म को इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 670 करोड़ की कमाई कर कई रिकॉर्ड ब्रेक किए।  

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें