Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Yusuf Pathan backed BCCI decision of not sending the Indian team to Pakistan for the ICC Champions Trophy

बीसीसीआई जो भी करता है…चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान ना भेजने के फैसले पर पठान

  • पठान ने एएनआई से कहा कि बीसीसीआई हमेशा खिलाड़ियों और उनकी सुरक्षा के बारे में सोचता है। इसलिए बीसीसीआई जो भी करता है वह खिलाड़ियों और देश के हित में होता है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 7 Dec 2024 07:41 AM
share Share
Follow Us on

पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने के भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के फैसले का समर्थन किया है। भारत ने अगले साल की शुरुआत में होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम को सीमा पार नहीं भेजने पर अपना रुख कड़ा रखा है। यूसुफ ने फैसले का स्वागत किया और अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा और हित के बारे में सोचने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड की प्रशंसा की।

पठान ने एएनआई से कहा, "बीसीसीआई हमेशा खिलाड़ियों और उनकी सुरक्षा के बारे में सोचता है। इसलिए बीसीसीआई जो भी करता है वह खिलाड़ियों और देश के हित में होता है।"

ये भी पढ़ें:मेरी समझ से परे है कि…भारतीय गेंदबाजों की इस हरकत पर भड़के हरभजन सिंह

जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पूरे टूर्नामेंट को पाकिस्तान में आयोजित करने पर अड़ा हुआ था, हाल के घटनाक्रमों से पता चला है कि गतिरोध टूट गया है। चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आज यानी शनिवार, 7 दिसंबर को बड़ा फैसला आ सकता है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार गुरुवार 5 दिसंबर को आईसीसी के नए अध्यक्ष जय शाह और पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के बीच एक बैठक हुई थी। इस बैठक में पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल के आधार पर कराने को तो सहमत हो गया, मगर इसके लिए उन्होंने कुछ शर्तें रखी।

ये भी पढ़ें:साल 2024 में इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह

पहली शर्त यह है कि पीसीबी ने कहा है कि उनकी टीम 2027 तक होने वाली सभी आईसीसी इवेंट के लिए भारत नहीं जाएगी। ऐसे में भारत में होने वाले सभी आगामी आईसीसी इवेंट हाइब्रिड मॉडल के आधार पर ही खेले जाएंगे। इसमें 2025 में होने वाला वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप और 2026 में होने वाला मेंस टी20 वर्ल्ड कप शामिल है।

अन्य शर्तें भारत के चैंपियंस ट्रॉफी खेलों के किसी अलग विदेशी स्थल पर खेले जाने से होने वाले वाणिज्यिक राजस्व के संभावित नुकसान की भरपाई के इर्द-गिर्द केंद्रित हैं। इसके लिए पीसीबी ने ट्राई सीरीज का भी सुझाव दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें