साल 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की टॉप-5 लिस्ट में तीन भारतीय और दो इंग्लिश गेंदबाज शामिल हैं।
रविंद्र जडेजा 44 विकेट के साथ इस लिस्ट में पांचवे पायदान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें अभी तक एक भी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला है।
इंग्लैंड के एक और गेंदबाज शोएब बशीर भी इस लिस्ट में शामिल हैं। बशीर ने इस साल 37.51 की औसत के साथ 45 विकेट चटकाए हैं और वह लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं।
रविचंद्रन अश्विन 46 विकेट के साथ लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं, वह एडिलेड टेस्ट में भारतीय प्लेइंग XI का हिस्सा हैं। उनके पास इस टेस्ट में कुछ विकेट चटकाकर टॉप-2 में अपनी जगह बनाने का मौका होगा।
इंग्लैंड के गस एटकिंसन इस लिस्ट में 47 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। वह जसप्रीत बुमराह से तीन ही विकेट पीछे हैं।
जसप्रीत बुमराह ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट का आंकड़ा छू लिया है, वह ऐसा करने वाले अभी तक एकमात्र गेंदबाज हैं। बुमराह ने मात्र 15.20 की औसत के साथ यह विकेट चटकाए हैं।