Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़will stay with me forever Suryakumar Yadav Statement after IND vs SA Series no discrimination in Sanju and Tilak Century

ये हमेशा साथ रहेगी...सूर्या के लिए SA सीरीज जीतना क्यों है स्पेशल? संजू-तिलक की सेंचुरी में नहीं किया भेदभाव

  • IND vs SA 4th T20I: भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज 3-1 से अपने नाम की। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका में जीत को स्पेशल करार दिया।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 16 Nov 2024 09:04 AM
share Share
Follow Us on

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका में गर्दा उड़ा दिया। भारत ने चार मैचों की टी20 सीरीज 3-1 से अपने नाम की। भारत ने जोहानसबर्ग में 283/1 का विशाल स्कोर खड़ा किया और 135 रनों से विजयी परचम फहराया। यहां संजू सैमसन (56 गेंदों में नाबाद 109, छह चौके, नौ सिक्स) और तिलक वर्मा (47 गेंदों में नाबाद 120, नौ चौके, दस सिक्स) ने तूफानी सेंचुरी ठोकी। अभिषेक शर्मा ने 18 गेंदों में 36 रन का योगदान दिया। साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर जीतना किसी भी टीम के लिए टेढ़ी खीर रहा है। ऐसे में जब भारत ने जबर्दस्त अंदाज में सीरीज जीती तो सूर्या ने इसे स्पेशल करार दिया। कप्तान ने कहा कि यह यादगार जीत हमेशा उनके साथ रहेगी। उन्होंने संजू और तिलक की सेंचुरी में कोई भेदभाव नहीं किया। तिलक प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। उन्होंने तीसरे टी20 में भी शतक जमाया था।

'एक अच्छी पारी चुनना बहुत मुश्किल'

बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2023 में खेली गई टी20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी। साउथ अफ्रीका की धरती पर तब एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। सूर्या ने चौथे मैच के बाद कहा, ''परिस्थितियों के अनुकूल ढलने का कोई रहस्य नहीं है। डरबन (पहला टी20) में उतरते ही हमारी योजनाएं बहुत स्पष्ट थीं। पिछली बार जब हम यहां आए थे तो हमने उसी तरह की क्रिकेट खेली थी और उसे जारी रखना चाहते थे। हम सीरीज में 2-1 से आगे थे लेकिन आज हमने परिणाम ज्यादा चिंता नहीं की। यह स्वाभाविक रूप से हुआ।'' उन्होंने जोहानसबर्ग में तिलक, सैमसन और अभिषेक की बल्लेबाजी पर कहा, ''मेरे लिए उनमें से एक अच्छी पारी चुनना बहुत मुश्किल है। उन्होंने कमाल की बैटिंग स्किल का प्रदर्शन किया। हमने इसके बारे में बात की और उन्होंने सचमुच उसपर अमल किया।''

यह भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव का ये त्याग साबित हुआ टीम इंडिया के लिए मास्टर स्ट्रोक

'यह स्पेशल जीत हमेशा मेरे साथ रहेगी'

कप्तान ने आगे कहा, ''जब हम पिछले साल दौरे पर गए थे तो हमें पता था कि इस विकेट में कुछ खास है। जब लाइट ऑन हुई और तापमान गिरा तो हमें पता चला कि इस विकेट में कुछ तो है। हमने बस उसका पालन किया। अपनी लाइन पर डटे रहे और नतीजा हमारे सामने है। यह जीत बहुत उत्साह देती। जब हम साउथ अफ्रीका का दौरा करते हैं तो यहां जीतना बहुत चुनौतीपूर्ण होता है। यह एक स्पेशल जीत है और हमेशा मेरे साथ रहेगी।'' सूर्या ने कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ की भी सराहना की। उन्होंने कहा, ''वे पहले दिन से ही लुत्फ उठा रहे थे। उन्होंने खिलाड़ियों से बात की और कहा कि जो भी करना है, करो, हम आनंद लेंगे। आज भी उन्होंने कहा कि अगर आप पहले बल्लेबाजी करना चाहते हैं और बोर्ड पर रन बनाना चाहते हैं तो कीजिए।'' साउथ अफ्रीका में भारत की कोचिंग की जिम्मेदारी कार्यवाहक हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण और उनकी टीम ने संभाली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें