What will happen if RCB vs KKR Match is washed out Due to Rain Rahane brigade to Suffer Big Loss in IPL 2025 अगर RCB vs KKR मैच बारिश की भेंट चढ़ा तो क्या होगा? IPL 2025 में खून के आंसू रोएगी रहाणे ब्रिगेड, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़What will happen if RCB vs KKR Match is washed out Due to Rain Rahane brigade to Suffer Big Loss in IPL 2025

अगर RCB vs KKR मैच बारिश की भेंट चढ़ा तो क्या होगा? IPL 2025 में खून के आंसू रोएगी रहाणे ब्रिगेड

RCB vs KKR IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच के टॉस में बारिश के कारण देरी हो रही है। अगर यह मैच बारिश की भेंट चढ़ा तो क्या होगा?

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on
अगर RCB vs KKR मैच बारिश की भेंट चढ़ा तो क्या होगा? IPL 2025 में खून के आंसू रोएगी रहाणे ब्रिगेड

RCB vs KKR IPL 2025 Match: भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के कारण स्थगित रहे आईपीएल 2025 के रीस्टार्ट में बारिश ने खलल डाल दिया है। शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स मैच का टॉस निर्धारित समय (शाम सात बजे) पर नहीं हो सका। बेंगलुरु में तेज बारिश के कारण टॉस में लगातार देर हो रही है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मैच में मौसम के विलेन बनने का खतरा है। अगर आरसीबी बनाम केकेआर मैच बारिश की भेंट चढ़ गया तो क्या होगा? चलिए, आपको इसके फायदे और नुकसान के बारे में बताते हैं।

टॉप पर पहुंच जाएगी आरसीबी

मैच रद्द होने की सूरत में आरसीबी और केकेआर के बीच एक-एक अंक बंटेगा। ऐसे में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी को पॉइंट्स टेबल में फायदा होगा और 17 अंकों के साथ टीम टॉप पर पहुंच जाएगी। बेंगलुरु के फिलहाल 11 मैचों में 8 जीत के बाद 16 अंक हैं और दूसरे पायदान पर है। हालांकि, आरसीबी की अभी प्लेऑफ में सीट पक्की नहीं होगी क्योंकि उसके अलावा चार और टीमें भी 17 या उससे ज्यादा अंक हासिल कर सकती हैं। गुजरात टाइटंस के 16, पंजाब किंग्स के 15, मुंबई इंडियंस के 14 जबकि दिल्ली कैपिटल्स के खाते में 13 अंक हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स भी प्लेऑफ की रेस में है, जिसके 10 अंक हैं।

ये भी पढ़ें:IPL में कोहली ने किस टीम के खिलाफ कितने रन बनाए? कोई और नहीं कर सका ये कारनामा

खून के आंसू रोएगी रहाणे ब्रिगेड

वहीं, मैच बारिश में धुलने पर अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली केकेआर खून के आंसू रोएगी। डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर की प्लेऑफ की धुंधली उम्मीदें भी समाप्त हो जाएंगी। कोलकाता ने 12 मैचों से 5 जीते हैं और 11 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। मैच रद्द होने के बाद उसके 12 अंक हो जाएंगे। ऐसे में अगर रहाणे ब्रिगेड अपना आखिरी लीग मैच जीत भी गई तो अधिकतम 14 अंकों तक ही पहुंच सकेगी। फिलहाल, टॉप-4 की टीमें 14 या उससे अधिक अंक जुटा चुकी हैं और केकेआर का आगे बढ़ना मुश्किल होगा। टॉप-4 टीमों का नेट रनरेट भी केकेआर से अच्छा है। केकेआर मौजूदा सीजन में एक बार पहले ही मौसम की मार झेल चुकी है। केकेआर का ईडन गार्डन्स में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच केवल एक ओवर के बाद रद्द हो गया था।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |