अगर RCB vs KKR मैच बारिश की भेंट चढ़ा तो क्या होगा? IPL 2025 में खून के आंसू रोएगी रहाणे ब्रिगेड
RCB vs KKR IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच के टॉस में बारिश के कारण देरी हो रही है। अगर यह मैच बारिश की भेंट चढ़ा तो क्या होगा?

RCB vs KKR IPL 2025 Match: भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के कारण स्थगित रहे आईपीएल 2025 के रीस्टार्ट में बारिश ने खलल डाल दिया है। शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स मैच का टॉस निर्धारित समय (शाम सात बजे) पर नहीं हो सका। बेंगलुरु में तेज बारिश के कारण टॉस में लगातार देर हो रही है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मैच में मौसम के विलेन बनने का खतरा है। अगर आरसीबी बनाम केकेआर मैच बारिश की भेंट चढ़ गया तो क्या होगा? चलिए, आपको इसके फायदे और नुकसान के बारे में बताते हैं।
टॉप पर पहुंच जाएगी आरसीबी
मैच रद्द होने की सूरत में आरसीबी और केकेआर के बीच एक-एक अंक बंटेगा। ऐसे में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी को पॉइंट्स टेबल में फायदा होगा और 17 अंकों के साथ टीम टॉप पर पहुंच जाएगी। बेंगलुरु के फिलहाल 11 मैचों में 8 जीत के बाद 16 अंक हैं और दूसरे पायदान पर है। हालांकि, आरसीबी की अभी प्लेऑफ में सीट पक्की नहीं होगी क्योंकि उसके अलावा चार और टीमें भी 17 या उससे ज्यादा अंक हासिल कर सकती हैं। गुजरात टाइटंस के 16, पंजाब किंग्स के 15, मुंबई इंडियंस के 14 जबकि दिल्ली कैपिटल्स के खाते में 13 अंक हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स भी प्लेऑफ की रेस में है, जिसके 10 अंक हैं।
खून के आंसू रोएगी रहाणे ब्रिगेड
वहीं, मैच बारिश में धुलने पर अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली केकेआर खून के आंसू रोएगी। डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर की प्लेऑफ की धुंधली उम्मीदें भी समाप्त हो जाएंगी। कोलकाता ने 12 मैचों से 5 जीते हैं और 11 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। मैच रद्द होने के बाद उसके 12 अंक हो जाएंगे। ऐसे में अगर रहाणे ब्रिगेड अपना आखिरी लीग मैच जीत भी गई तो अधिकतम 14 अंकों तक ही पहुंच सकेगी। फिलहाल, टॉप-4 की टीमें 14 या उससे अधिक अंक जुटा चुकी हैं और केकेआर का आगे बढ़ना मुश्किल होगा। टॉप-4 टीमों का नेट रनरेट भी केकेआर से अच्छा है। केकेआर मौजूदा सीजन में एक बार पहले ही मौसम की मार झेल चुकी है। केकेआर का ईडन गार्डन्स में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच केवल एक ओवर के बाद रद्द हो गया था।