Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़West Indies vs Bangladesh 1st T20 international match wi vs ban 1st ever t20i win for bangladesh against west indies

BAN vs WI: बांग्लादेश ने आखिरी के तीन ओवरों में किया खेल, पहली बार वेस्टइंडीज को टी20 में हराया

बांग्लादेश क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीनस्वीप झेलने के बाद इतने ही मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में बांग्लादेश ने 1-0 से बढ़त बना ली है। पहला मैच बांग्लादेश ने सात रनों से जीता।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Dec 2024 10:26 AM
share Share
Follow Us on

तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज में वेस्टइंडीज दौरे पर क्लीनस्वीप झेलने के बाद टी20 इंटरनेशनल सीरीज की इससे बेहतर शुरुआत बांग्लादेश के लिए नहीं हो सकती थी। तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच सेंट विंसेंट के किंग्सटाउन में खेला गया, जहां बांग्लादेश ने सात रनों से जीत दर्ज की। बांग्लादेश के लिए यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि इससे पहले कभी बांग्लादेश ने टी20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज को नहीं हराया था। मैच काफी रोमांचक रहा और आखिरी गेंद तक समझ नहीं आ रहा था कि कौन सी टीम जीतेगी। बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 147 रन बनाए, जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 19.5 ओवर में 140 रनों पर ऑलआउट हो गई।

कैरेबियाई कप्तान रोवमैन पॉवेल ने वेस्टइंडीज को जीत के दरवाजे तक तो पहुंचाया, लेकिन आखिरी ओवर में उनके आउट होते ही वेस्टइंडीज की जीत की उम्मीदें भी खत्म हो गईं। एक समय वेस्टइंडीज ने 61 रनों तक सात विकेट गंवा दिए थे और ऐसा लग रहा था कि टीम 100 रनों के अंदर ही ऑलआउट हो जाएगी। इसके बाद रोवमैन और रोमारियो शेफर्ड ने मिलकर स्कोर 128 रनों तक पहुंचाया। यहां से कैरेबियाई टीम जीत की प्रबल दावेदार नजर आ रही थी।

17 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर सात विकेट पर 128 रन था, जीत के लिए आखिरी तीन ओवरों में 20 रनों की जरूरत थी। शेफर्ड और रोवमैन दोनों ही सेट बैटर थे। इसके बाद तस्किन अहमद ने आते ही शेफर्ड को आउट कर दिया। रोमारियो शेफर्ड ने 17 गेंदों पर 22 रन बनाए। इस ओवर में वेस्टइंडीज ने शेफर्ड का विकेट भी गंवाया और उनके खाते में महज दो रन जुड़े। 19वें ओवर में आठ रन आए और यहां से वेस्टइंडीज को जीत के लिए छह गेंदों पर 10 रनों की जरूरत थी, जबकि उसके दो ही विकेट बचे थे। हसन महमूद ने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर पॉवेल को आउट कर बांग्लादेश की जीत लगभग तय कर थी और अलजारी जोसेफ के रूप में वेस्टइंडीज के अपना आखिरी विकेट गंवाया। मेहदी हसन ने 24 गेंद पर नॉटआउट 26 रन बनाए और चार ओवर में 13 रन देकर चार विकेट चटकाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें