Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Wasim Jaffer and Michael Vaughan social media war on india vs australia test series

IND vs AUS टेस्ट सीरीज को लेकर भिड़े वसीम जाफर-वॉन, फैन्स ने इंग्लैंड का सच रखा सामने

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के आगाज में 24 घंटे से कम का समय बचा है और ऐसे में सोशल मीडिया पर माइकल वॉन ने जब वसीम जाफर से पंगा लिया, तो इंडियन फैन्स ने इंग्लैंड की खस्ता हालत याद दिला दी।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 12:08 PM
share Share
Follow Us on
IND vs AUS टेस्ट सीरीज को लेकर भिड़े वसीम जाफर-वॉन, फैन्स ने इंग्लैंड का सच रखा सामने

भारत और इंग्लैंड के बीच जब भी कोई मैच होता है, वसीम जाफर और माइकल वॉन के बीच सोशल मीडिया पर एक अलग ही जंग शुरू हो जाती है, लेकिन इस बार तो इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को लेकर भी वॉन ने वसीम जाफर से पंगा ले लिया, हालांकि इसके बाद फैन्स ने वॉन की खटिया खड़ी कर डाली और उन्हें इंग्लैंड की खस्ता हालत के बारे में कुछ ऐसे ज्ञाम दिया कि वॉन भी चुप हो गए। जाफर ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने दावा किया कि भारत से ज्यादा दबाव ऑस्ट्रेलिया पर होगा, ऐसे में वॉन आ गए भारतीय क्रिकेट फैन्स के जख्मों पर नमक छिड़कने और न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल में होम टेस्ट सीरीज के क्लीनस्वीप का जिक्र कर दिया, फिर क्या था, फैन्स ने वॉन को इंग्लैंड के स्टैट्स याद दिला दिए।

वसीम जाफर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया पर भारत से ज्यादा दबाव होगा। ऑस्ट्रेलिया पिछले 10 सालों में भारत को हरा नहीं पाया है। वह बैक टू बैक होम टेस्ट सीरीज भारत के खिलाफ गंवा चुके हैं। अगर वह एक और हारते हैं, तो ऐसे में कुछ सिर कटेंगे, उनकी टीम में कुछ सीनियर सुपरस्टार्स हैं, जिन्हें भारत के खिलाफ फिर से खेलने का मौका नहीं मिलेगा अगर वे हारते हैं तो, भारत के पास हारने के लिए कुछ नहीं है।’

इस पर वॉन ने जवाब में लिखा, ‘यहां बिल्कुल भारत के पास कुछ तो हारने के लिए है वसीम। उन्हें अभी हाल में घर में क्लीनस्वीप झेलना पड़ा है, वह एक और बड़ी हार नहीं अफोर्ड कर सकते हैं।’ इसके बाद क्या था, फैन्स ने इंग्लैंड टेस्ट टीम की हालत याद दिलाना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा कि इंग्लैंड के बारे में क्या भाई? 14 सालों से इंग्लैंड कभी ऑस्ट्रेलिया में जीता नहीं है। एक अन्य यूजर ने याद दिलाया कि भारत तीन साल पहले ऑस्ट्रेलिया में जीता है और इंग्लैंड 14 साल पहले तो अपना मुंह बंद रखो। एक और ने वॉन की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि अपना ज्ञान इंग्लैंड के लिए बचाकर रखो, उनकी स्थिति और ज्यादा बेकार है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें