Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virender Sehwag Wasim Jaffer and Aakash Chopra reacts on Team India victory vs Australia in Perth by 295 runs

ये जीत नहीं, बल्कि एक स्टेटमेंट है…टीम इंडिया की विशाल जीत पर आए पूर्व क्रिकेटरों के रिऐक्शन

भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग, आकाश चोपड़ा और वसीम जाफर समेत कई क्रिकेटरों ने टीम इंडिया की जीत पर रिएक्ट किया। सहवाग ने कहा कि ये जीत नहीं, बल्कि एक स्टेटमेंट है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 25 Nov 2024 04:39 PM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट जीतकर इतिहास रच दिया। भारत पहला ऐसा देश है, जिसने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में हराया है। पर्थ में इससे पहले भी भारत जीत चुका है, लेकिन वह दूसरा मैदान था। 2008 में भारत को वहां जीत मिली थी। वहीं, इस जीत को लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटरों ने रिएक्ट किया है। वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि ये जीत नहीं, बल्कि एक स्टेटमेंट है। आकाश चोपड़ा ने इस जीत को अविश्वसनीय बताया, जबकि वसीम जाफर ने कहा कि इस बार कप्तान आपके आगे है।

पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, “यह सिर्फ जीत नहीं है, बल्कि एक स्टेटमेंट है। जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों में जो डर पैदा किया है और शानदार नेतृत्व किया है, सिराज से शानदार समर्थन मिला है। यशस्वी जायसवाल ने नए मानक स्थापित किए हैं और वास्तव में यादगार पारी खेली है और किंग कोहली ने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर वापसी की है। एक ऐसी जीत जिसने हम सभी को बहुत गर्व महसूस कराया है।”

वसीम जाफर ने ऑस्ट्रेलिया को आड़े हाथों लिया और एक्स पोस्ट में कहा, "ऑस्ट्रेलिया में सांप के सिर यानी विपक्षी टीम के कप्तान के पीछे जाने की परंपरा बहुत पुरानी है। इस बार सांप का सिर उनके पीछे पड़ गया और उन्हें नहीं पता था कि कहां छिपना है।" उन्होंने जसप्रीत बुमराह की वह तस्वीर शेयर की, जिसमें ट्रेविस हेड को दिखाया गया है। ट्रेविस हेड मायूस हैं और बुमराह आक्रामक नजर आ रहे हैं।

आकाश चोपड़ा ने एक्स पर लिखा, "न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 0-3 से मिली हार के बाद पर्थ में अविश्वसनीय जीत मिली है। रोहित शर्मा नहीं हैं, शुभमन गिल नहीं हैं और मोहम्मद शमी नहीं हैं। विराट कोहली की फॉर्म खराब थी। केएल राहुल दबाव में थे। दो डेब्यूटेंट खिलाए। ऐसे में ये जीत अद्भुत है।

भारत ने पर्थ टेस्ट मैच को 295 रनों से जीता और 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जाएगा। ये मुकाबला पिंक बॉल टेस्ट से खेला जाएगा। इसकी शुरुआत 6 दिसंबर से होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें