virat kohli s father death and delhi ranji match this story will make you cry आंखों के सामने पिता की मौत और वो रणजी का मैच...विराट कोहली से जानिए वो दर्दनाक किस्सा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़virat kohli s father death and delhi ranji match this story will make you cry

आंखों के सामने पिता की मौत और वो रणजी का मैच...विराट कोहली से जानिए वो दर्दनाक किस्सा

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद से ही चर्चाओं में हैं। उनका टेस्ट करियर बहुत ही शानदार रहा है। लेकिन विराट कोहली यूं ही विराट नहीं बने, वह अलग ही मिट्टी के हैं। पिता की मौत के समय भी जो लड़का टीम के लिए रणजी मैच खेलने चला जाए और उसके बाद अंतिम संस्कार के लिए आए, वो अलग ही मिट्टी का होगा।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 May 2025 04:03 PM
share Share
Follow Us on
आंखों के सामने पिता की मौत और वो रणजी का मैच...विराट कोहली से जानिए वो दर्दनाक किस्सा

दिल्ली का एक 18 वर्ष का लड़का। भोर में अपने आंखों के सामने पिता को असमय आखिरी सांस लेते हुए देखता है। सुबह रणजी ट्रॉफी मैच के अगले दिन का खेल होना है। उसकी टीम संकट में है। फॉलोऑन का खतरा है। उसे कुछ समझ नहीं आ रहा। पिता के अचानक निधन से टूटा वह लड़का जैसे-तैसे खुद को संभालता है। फैसला करता है कि मैच तो खेलूंगा। अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए। उनके अरमानों को पूरा करने के लिए। सपना ये कि बेटा एक दिन भारतीय क्रिकेट टीम में खेले। यह किस्सा किसी को भी रुला देगा। वह लड़का कोई और नहीं, क्रिकेट के आसमान का सबसे जगमगाता सितारा विराट कोहली थे।

किंग कोहली वाकई अलग ही मिट्टी के बने हुए हैं। साल 2006 की बात है। दिल्ली में दिल्ली और कर्नाटक के बीच रणजी ट्रॉफी मैच चल रहा था। तब 18 साल के विराट कोहली दिल्ली की तरफ से खेल रहे थे। दिन का खेल खत्म होने तक कोहली 40 रन बनाकर नाबाद थे। उनकी टीम दिल्ली गहरे संकट में थी। उस पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था। कोहली के मन में बस यही चल रहा था कि टीम को संकट से कैसे उबारे। वह रात बीती नहीं थी कि उनके पिता प्रेम कोहली की अचानक कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई।

ग्राहम बेन्सिंगर को दिए एक इंटरव्यू में कोहली ने उस मनहूस घड़ी को इन शब्दों में याद किया था, ‘मैं उस समय 4 दिन का मैच खेल रहा था और मुझे अगले दिन बैटिंग जारी करने जाना था। तभी यह (पिता की मौत) हो गया। तड़के ढाई बजे। हम सभी जागे हुए थे और कुछ भी समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें। मैंने अपनी आंखों के सामने उन्हें आखिरी सांस लेते हुए देखा था।’

ये भी पढ़ें:खटक रहा विराट और रोहित का यूं संन्यास लेना या मजबूर होना; कहीं तो कुछ गड़बड़ है!
ये भी पढ़ें:विराट कोहली को मिला संत प्रेमानंद का ज्ञान, बताया- कब होती है भगवान की कृपा
ये भी पढ़ें:5 खिलाड़ी जो विराट कोहली के संन्यास के बाद चौथे नंबर पर कर सकते हैं बल्लेबाजी

घर पर पिता का शव पड़ा हुआ है और विराट कोहली सुबह रणजी मैच खेलने निकल गए। उन्होंने 50 रन और बनाए और टीम को फॉलोआन से बचाया। आउट होते ही वह पिता का अंतिम संस्कार के लिए पहुंचते हैं। वहां भाई से वादा करते हैं कि देखना, मैं भारत के लिए जरूर खेलूंगा।

ग्राहम बेन्सिंगर को दिए उस इंटरव्यू में कोहली यह भी बताते हैं कि पिता के सपने को ही पूरा करने के लिए उन्होंने मैच खेलने का फैसला किया था। उन्होंने कहा, 'मेरे पिता चाहते थे कि मैं इंडिया के लिए खेलूं। इसी वजह से मेरे लिए जिंदगी की हर बात गौण हो गई। क्रिकेट मेरी पहली प्राथमिकता बन गया।' यह दिखाता है कि विराट कोहली कुछ अलग ही मिट्टी के बने हुए हैं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |