लखऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में बल्ले से धमाल नहीं मचा सके हैं। वह मौजूदा सीजन में अब तक सबसे ज्यादा बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की सूची में संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी पंत 6 बार सिंगल डिजिट में पवेलियन लौट चुके हैं। उन्होंने 11 मैचों में 128 रन जोड़े हैं।
गुजरात टाइटंस (GT) के राहुल तेवतिया भी आईपीएल 2025 में 6 मर्तबा दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके हैं। वह निचले क्रम में बैटिंग के लिए आते हैं। उन्होंने 11 मुकाबलों में 67 रन जुटाए हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने जारी सीजन में पांच मर्तबा सिंगल डिजिट स्कोर में अपना विकेट गंवाया है। वह 11 मैचों में 314 रन बटोर चुके हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन मौजूदा सीजन में पांच बार सिंगल डिजिट स्कोर पर पवेलियन लौटे हैं। उन्होंने 11 मुकाबलों में 196 रन जुटाए हैं, जिसमें एक सेंचुरी शामिल है।
दिल्ली कैपिटल्स (DC) का हिस्सा जेक फ्रेजर-मैकगर्क भी पांच बार सिंगल डिजिट में आउट हुए हैं। उनका दो मर्तबा खाता नहीं खुला। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैकगर्क को अभी तक सिर्फ 6 मैचों में मौका मिला है, जिसमें 55 रन बनाए।