चार दिवसीय राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता नौ जून से
फोटो नं.04,रमजानपुर स्थित दून पब्लिक स्कूल में प्रेस वार्ता मे मौजूद दिलीप कुमार सिन्हा, संजीव कुमार, गणेश कुमार।

बेगूसराय, संवाददाता। ऑल बिहार चेस एसोसिएशन से संबंद्ध बेगूसराय शतरंज अकादमी की ओर से 9 से 12 जून तक राज्य स्तरीय U-11 ब्वायज एंड गर्ल्स शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। ये जानकारी मंगलवार को रमजानपुर स्थित दून पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रेस वार्ता में शतरंज अकादमी के अध्यक्ष समीर शेखर, उपाध्यक्ष सह आर्गेनाइजर सचिव मुकेश कुमार, अकादमी सलाहकार संजीव कुमार, संरक्षक दिलीप कुमार सिन्हा एवं दून पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल गणेश कुमार सिंह ने दी। यह टूर्नामेंट दून पब्लिक स्कूल रमजानपुर में खेला जाएगा। संगठन के मीडिया सलाहकार निरंजन कुमार सिन्हा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिले से राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय रैटेड खिलाड़ी भाग लेंगे।
टूर्नामेंट में 80 से अधिक खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए खिलाड़ी की उम्र 1 जनवरी 2014 या इसके बाद की होनी चाहिए। प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 6 जून है। अकादमी सलाहकार संजीव कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता के सफल संचालन की पूरी जिम्मेदारी दून पब्लिक स्कूल ने ली है। बेगूसराय शतरंज अकादमी ने इससे पूर्व वर्ष 2007 और 2008 में U-17 और U-25 का सफल आयोजन किया था। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में दोनों वर्ग से टॉप टू खिलाड़ियों को U-11 नेशनल टूर्नामेंट में बिहार का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।