IPL 2025 Foreign players reluctant to return to India BCCI has now taken this big step IPL 2025: भारत लौटने के लिए आनाकानी कर रहे विदेशी खिलाड़ी, सबसे ताकतवर क्रिकेट बोर्ड ने अब उठाया ये कदम, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Foreign players reluctant to return to India BCCI has now taken this big step

IPL 2025: भारत लौटने के लिए आनाकानी कर रहे विदेशी खिलाड़ी, सबसे ताकतवर क्रिकेट बोर्ड ने अब उठाया ये कदम

आईपीएल 2025 की शुरुआत 17 मई से होने जा रही है। कई विदेशी खिलाड़ी भारत लौटने के लिए आनाकानी कर रहे। ऐसे में सबसे ताकतवर क्रिकेट बोर्ड BCCI ने अब बड़ा कदम उठाया है।

Md.Akram पीटीआईTue, 13 May 2025 05:33 PM
share Share
Follow Us on
IPL 2025: भारत लौटने के लिए आनाकानी कर रहे विदेशी खिलाड़ी, सबसे ताकतवर क्रिकेट बोर्ड ने अब उठाया ये कदम

बीसीसीआई और आईपीएल टीमें 17 मई से फिर से शुरू हो रहे आईपीएल के लिए अपने खिलाड़ियों को भेजने के लिए विदेशी बोर्ड पर दबाव बना रहे हैं। हालांकि भारत-पाकिस्तान सैन्य टकराव के कारण अभी भी सुरक्षा को लेकर चिंताएं हैं। बीसीसीआई के आला अधिकारियों ने आईपीएल सीओओ हेमांग अमीन से कहा है कि वे क्रिकेट आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड से खुद बात करके सुरक्षा संबंधी चिंताओं को दूर करे।

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के कारण नौ मई को लीग स्थगित कर दी गई थी। इसके एक दिन बाद ही हालांकि युद्धविराम की घोषणा के बाद आईपीएल की बहाली का मार्ग प्रशस्त हुआ। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हम विदेशी बोर्ड से निजी तौर पर बात कर रहे हैं जबकि टीम सीधे अपने खिलाड़ियों के संपर्क में है। हमें उम्मीद है कि अधिकांश लौट आयेंगे।’’ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत लौटने या नहीं लौटने का फैसला खिलाड़ियों पर छोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें:इंटरनेशनल शेड्यूल से टकराया IPL का प्रोग्राम, विदेशी खिलाड़ियों ने बढ़ाई टेंशन

टीम अधिकारियों ने पीटीआई को बताया कि कुछ विदेशी खिलाड़ी वापसी को लेकर अभी भी आशंकित हैं लेकिन अधिकांश के लौट आने की संभावना है। चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथ ने कहा, ‘‘संशोधित कार्यक्रम का ऐलान कल रात हुआ। हम अपने विदेशी खिलाड़ियों से संपर्क कर रहे हैं। इसके बाद ही तस्वीर साफ हो सकेगी। हमारा मैच 20 मई को है तो अभी काफी समय है।’’

ये भी पढ़ें:भारत और पाक में सीजफायर के बाद IPL से होड़ में लगी पीसीबी, PSL को लेकर चौंकाया

पंजाब किंग्स के आस्ट्रेलियाई हरफनमौला मार्कस स्टोइनिस और जोश इंगलिस के लौटने की उम्मीद कम है, हालांकि मुख्य कोच रिकी पोंटिंग उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं। आस्ट्रेलिया के जेवियर बार्टलेट, आरोन हार्डी , अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई और दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन लौट सकते हैं। चेन्नई और सनराइजर्स हैदराबाद प्लेआफ की दौड़ से बाहर हैं जबकि पंजाब प्लेआफ में पहुंच सकता है। सनराइजर्स को कप्तान पैट कमिंस और ट्रेविस हेड के लौटने की उम्मीद है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |