विदेश ::: वरिष्ठ राजनयिक है स्वीडन में गिरफ्तार संदिग्ध जासूस
शब्द : 139 ---------------- स्टॉकहोम, एजेंसी स्वीडन में हाल ही में जासूसी के शक

शब्द : 139 ---------------- स्टॉकहोम, एजेंसी स्वीडन में हाल ही में जासूसी के शक में गिरफ्तार किया गया व्यक्ति स्वीडन का वरिष्ठ राजनयिक है जो विभिन्न देशों में दूतावास पर तैनात रह चुका है। पब्लिक ब्रॉडकास्टर एसवीटी ने कहा कि राजनयिक पर 1 मई से 11 मई के बीच स्टॉकहोम में जासूसी का संदेह है। स्वीडिश सुरक्षा सेवा (एसएपीओ) के प्रवक्ता जॉन विक्सट्रोम ने बताया कि स्टॉकहोम में एक अभियान के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिस पर जासूसी का मामला दर्ज किया गया है। एसएपीओ ने इस बारे में कुछ और जानकारी नहीं दी है। न्याय मंत्री गुन्नार स्ट्रोमर ने कहा कि यह यकीनन गंभीर संदिग्ध मामला है।
जांच की जा रही है। इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। स्वीडन में हाल के सालो में जासूसी से संबंधित कई मामले सामने आ चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।