विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास के बाद चौथे नंबर पर कौन करेगा बल्लेबाजी? इंग्लैंड दौरे पर ये 5 खिलाड़ी ले सकते हैं जगह
विराट कोहली के संन्यास के बाद अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि उनकी जगह पर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कौन करेगा? यह इसलिए भी और चुनौतीपूर्ण हो जाता है कि इस इस नंबर पर 33 साल तक सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के रूप में दो महान बल्लेबाजों ने खेला था। आईपीएल के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है।

विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद चौथे नंबर पर उनकी जगह बल्लेबाजी कौन करेगा? टीम मैनेजमेंट के लिए यह बड़ी चुनौती होगी। दो महान बल्लेबाजों सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने 3 दशक तक से ज्यादा समय तक टेस्ट में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की। इससे ही इस नंबर पर बल्लेबाजी की अहमियत समझी जा सकती है। आईपीएल खत्म होने के बाद इंग्लैड का दौरा है। आइए देखते हैं कि वे कौन से बल्लेबाज हैं जो इंग्लैंड दौरे पर कोहली के नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।
केएल राहुल
केएल राहुल मौजूदा दौर के एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम की जरूरत के हिसाब से भारत के लिए कई मैचों में अलग-अलग क्रम पर बल्लेबाजी कर चुके हैं। वह ओपनिंग भी कर चुके हैं। पांचवें और छठे नंबर पर भी बल्लेबाजी कर चुके हैं। पिछले साल जब इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आई थी तब कोहली की अनुपस्थिति में पहले मैच में वह चौथे नंबर पर भी बल्लेबाजी कर चुके हैं। इस लिहाज से वह इंग्लैंड में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। उनका अनुभव उन्हें इस भूमिका के लिए और मजबूत दावेदार बनाता है।
शुभमन गिल
रोहित शर्मा के संन्यास के बाद शुभमन गिल टीम इंडिया के टेस्ट कैप्टन के सबसे मजबूत दावेदारों में गिने जा रहे हैं। 32 टेस्ट मैच खेल चुके गिल ने या तो ओपनिंग की है या फिर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की है। उन्हें भारतीय क्रिकेट में कई मायनों में विराट कोहली के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जाता रहा है। ऐसे में कोहली के संन्यास के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए वह भी एक विकल्प हो सकते हैं।
करुण नायर
33 साल के हो चुके करुण नायर ने रणजी ट्रॉफी में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे वह टेस्ट टीम में वापसी के दमदार दावेदार हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में तिहरा शतक ठोककर चर्चा में आए थे। अगर उनकी टेस्ट में वापसी होती है तो वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए एक शानदार विकल्प हैं।
सरफराज खान
घरेलू क्रिकेट में सरफराज खान का कोई सानी नहीं है। पिछले साल ही उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। बाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतक जड़कर प्रभावित किया। हालांकि, उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौके नहीं मिले, इसके बावजूद वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं। उनकी मौजूदगी मध्य क्रम को मजबूती दे सकती है।
साई सुदर्शन
साई सुदर्शन के प्रदर्शन में जो निरंतरता है, वह उन्हें स्पेशल बनाती है। मौजूदा आईपीएल सीजन में उनका लगातार अच्छा प्रदर्शन करना इसकी तस्दीक करता है। आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर टेस्ट टीम में सिलेक्शन की बात तो बेतुकी और हास्यास्पद होगी लेकिन सुदर्शन ने घरेलू क्रिकेट में भी अपनी छाप छोड़ी है। 23 साल का यह खिलाड़ी तकनीकी तौर पर इतना मजबूत है जो उसे टेस्ट क्रिकेट के लिए भी परफेक्ट बनाता है। पिछले साल वह ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए की तरफ से खेले गए अनाधिकारिक टेस्ट में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी भी की थी। लिहाजा विराट कोहली की जगह पर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए वह भी एक विकल्प हो सकते हैं।