Orientation Workshop for ASHA Workers Held at PHC to Enhance Family Welfare Programs हर लाभुक तक पहुंचाएं जननी बाल सुरक्षा योजना का लाभ, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsOrientation Workshop for ASHA Workers Held at PHC to Enhance Family Welfare Programs

हर लाभुक तक पहुंचाएं जननी बाल सुरक्षा योजना का लाभ

पीएचसी में आशा कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित किया गया। डॉ. हिमांशु कुमार की अध्यक्षता में, बीसीएम उषा कुमारी ने परिवार कल्याण योजना और गर्भनिरोधक साधनों के उपयोग पर चर्चा की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 13 May 2025 08:10 PM
share Share
Follow Us on
हर लाभुक तक पहुंचाएं जननी बाल सुरक्षा योजना का लाभ

नावकोठी, निज संवाददाता। पीएचसी में आशा कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया गया। अध्यक्षता डॉ. हिमांशु कुमार ने किया। बीसीएम उषा कुमारी ने परिवार कल्याण योजना में मैनेजिंग इनफार्मेशन सिस्टम के संबंध में विस्तार से चर्चा की। इसमें लाभुकों को दो बच्चों के बीच अंतराल रखने हेतु अस्थायी गर्भनिरोधक साधनों के उपयोग को बढ़ावा देने पर बल दिया। जननी बाल सुरक्षा योजना में कमी आने पर असंतोष जाहिर किया और कहा कि हर लाभुक तक जननी बाल सुरक्षा योजना का लाभ पहुंचाएं। संस्थागत घटते प्रसव में वृद्धि लाने का निर्देश दिया। प्रथम एएनसी से चतुर्थ एएनसी तक की तकनीकी जानकारी देते हुए इसमें भी वृद्धि लाने पर बल दिया।

आरोग्य दिवस पर लाभुकों को शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने पर बल दिया। मोबाइल कुंजी, मोबाइल एप आदि की तकनीकी समस्या के समाधान के संबंध में बताया गया। मौके पर बीएचएम आनंद ईश्वर, सीएचओ रवि शंकर, काउंसलर राजकुमार वर्मा, पीएमडब्लू रंजन कुमार, आशा फेसिलेटर लक्ष्मी देवी, रूक्मिणी देवी, संगीता कुमारी, कंचन कुमारी, अंजू कुमारी, आशा किरण, बबीता, पूनम, रोबिदा,ललिता, शबनम, शोभा, रानी, रीना,सीता आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।