Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli and Rohit Sharma must be happy to see Tilak varma sanju samson and rohit sharma batting

तिलक, अभिषेक, संजू की साउथ अफ्रीका में बैटिंग देख विराट और रोहित… कैफ का ट्वीट वायरल

साउथ अफ्रीका में चार मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारत ने 2-1 की बढ़त बना ली है। भारत के लिए इस सीरीज में अभी तक संजू सैमसन, तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा ने बढ़िया बैटिंग की है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 02:58 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका में चार मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेल रही है। तीसरा मैच 13 नवंबर को सेंचुरियन में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने 11 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली। इस जीत में तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा के साथ-साथ अर्शदीप सिंह का बड़ा हाथ रहा। इस सीरीज में बैटिंग की बात करें तो अभी तक संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने दमदार बैटिंग की है। अभिषेक पहले दो मैचों में नहीं चल पाए, लेकिन तीसरे मैच में ताबड़तोड़ पचासा ठोका, वहीं संजू सैमसन के लिए दूसरे और तीसरे मैच में रनों का सूखा रहा, लेकिन उन्होंने सीरीज का आगाज शतक के साथ किया था। वहीं तिलक वर्मा ने तीनों मैचों में अपनी बैटिंग से प्रभावित किया। पहले मैच में 33 रन बनाने वाले तिलक ने दूसरे मैच में 20 रन बनाए और तीसरे मैच में शतक ठोका। इन तीन मैचों के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एक ट्वीट किया है, जो काफी वायरल हो रहा है।

कैफ ने ट्विटर पर लिखा, ‘साउथ अफ्रीका की मुश्किल बैटिंग परिस्थितियों में तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन को रन बनाता देख विराट कोहली और रोहित शर्मा काफी खुश होंगे। जहां तक बात टी20 क्रिकेट की है, दोनों भारतीय क्रिकेट को सुरक्षित हाथों में छोड़कर गए हैं।’

भारत ने इसी साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने खिताब जीता, जहां खिताबी मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच विराट कोहली रहे थे। इन दोनों ने ही फाइनल मैच जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया वहीं रविंद्र जडेजा ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। भारतीय टीम का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप के बाद से इस फॉर्मेट में अभी तक अच्छा रहा है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज जीती और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टीम बढ़िया प्रदर्शन करती नजर आ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें