Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli and Anushka Sharma return to mumbai after visiting the Premanand Govind Sharan Maharaj

प्रेमानंद महाराज से मिलकर मुंबई पहुंचे विराट कोहली- अनुष्का शर्मा, वीडियो हुआ वायरल

  • भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा शुक्रवार को प्रेमानंद महाराज से मिलने वृंदावन पहुंचे, जिसके बाद शाम तक दोनों मुंबई लौट आये।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 10:19 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने के बाद घर लौट आये हैं। कोहली अब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि उससे पहले वह अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। पिछले कुछ समय से किसी टीम के खिलाफ सीरीज खेलने के बाद कोहली अपने परिवार के साथ लंदन पहुंचते थे लेकिन इस बार वह देश में ही घूम रहे हैं। शुक्रवार को विराट कोहली का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और अपने दोनों बच्चों के साथ प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे। इस दौरान उनकी बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। वहीं शाम को कोहली अपने परिवार के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे।

विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और अपने बच्चों वामिका और अकाय के साथ वृंदावन की यात्रा के बाद शुक्रवार को मुंबई पहुंचे। एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद कोहली ने फोटोग्राफर्स की तरफ हाथ हिलाया। खराब फार्म से जूझ रहे क्रिकेट स्टार विराट कोहली शुक्रवार को पत्नी अनुष्का शर्मा और दो बच्चों के साथ वृन्दावन पहुंचे और संत प्रेमानन्द महराज से मिल कर परिवार की समृद्धि और करियर में सफलता का आशीर्वाद मांगा।

इस अवसर संत प्रेमानन्द महराज ने कहा कि “ हम साधना करके लोगों को प्रसन्नता दे रहे हैं और ये खेल के जरिये देश में उत्साह की लहर पैदा करते हैं। जब ये रन बनाते है और टीम जीतती है तो देश भर में पटाखे छुड़ाए जाते हैं। यह भी एक प्रकार की साधना है। इन्हे अपने अभ्यास को और पुष्ट करना चाहिए क्योंकि इससे पूरे भारत को आनन्द मिलता है। अभ्यास में कमी नही होनी चाहिए। अभ्यास की पुष्टिता पर ध्यान देना चाहिए और बीच बीच में प्रभु का नाम स्मरण कर लेना चाहिए। इनके लिए यही साधना है। अपने अपने लक्ष्य को यदि हम दृढ़ता से निभाएं तो हम अपने अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे।”

ये भी पढ़ें:हार से बौखलाये तमीम ने सारी हदें की पार, इंग्लैंड क्रिकेटर से हुई जमकर नोकझोंक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद कोहली और अनुष्का भारत लौट आये हैं। कोहली फरवरी में इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आयेंगे। विराट कोहली ने हाल ही में पांचवीं बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, हालांकि इस बार वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। सीरीज की शुरुआत में उन्होंने शतक लगाया था लेकिन उसके बाद के मैचों में उनके बल्ले से रन नहीं निकले। उन्होंने नौ पारियों में 190 रन बनाये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें