क्या अब भी ड्रग्स ले रहे हो...हार से बौखलाये तमीम इकबाल ने सारी हदें की पार, हेल्स से हुई नोकझोंक
- एलेक्स हेल्स और तमीम इकबाल के बीच बांग्लादेश प्रीमियर लीग के 13वें मैच के दौरान काफी तीखी नोकझोंक देखने को मिली। हेल्स ने आरोप लगाया है कि तमीम ने उनसे पूछा कि वह अब भी ड्रग्स लेते हैं।
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और बांग्लादेश के तमीम इकबाल के बीच शुक्रवार को मैच के दौरान तीखी नोकझोंक हुई। बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान सिलहट इंटरनेशनल स्टेडियम में फॉर्च्यून बारिशाल और रंगपुर राइडर्स के बीच हुए रोमांचक मुकाबले के खत्म होने के बाद ये दोनों खिलाड़ी अपना आपा खोते हुए नजर आये। हाईस्कोरिंग मुकाबले में रंगपुर राइडर्स ने फॉर्च्यून बारिशाल को तीन विकेट से हराया।
बांग्लादेश प्रीमियर लीग के 13वें मैच में फॉर्च्यून बारिशाल और रंगपुर राइडर्स के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। तमीम के नेतृत्व वाली फॉर्च्यून बारिशाल की टीम एक समय जीत के काफी करीब थी लेकिन इकबाल के एक गलत फैसले ने मैच का पासा पलट दिया। रंगपुर राइडर्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 26 रन चाहिए थे। लेकिन तमीम द्वारा काइल मेयर्स को आखिरी ओवर देना भारी पड़ गया। नरूल हसन ने इस ओवर में 30 रन बनाते हुए टीम को रोमांचक जीत दिलाई।
तमीम टीम की हार से निराश थे। दोनों टीमें हाथ मिलाने के साथ ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़ रही थी, इस दौरान एलेक्स हेल्स और तमीम इकबाल के बीच कहासुनी हुई। एलेक्स हेल्स ने चैनल 24 से कहा, ''वह पूछ रहा था कि क्या मैं इंग्लैंड के लिए खेलते हुए ड्रग्स के लिए प्रतिबंधित होने पर शर्मिंदा हूं? और वह ये भी पूछा कि क्या मैं अब ड्रग्स लेता हूं। वह बहुत बहुत गलत तरीके से बात कर रहा था।''
तमीम ने जवाब में कहा, ''उसने इमोन को गाली दी और ये टीवी पर भी दिखा। उसने आज फिर मेरा मजाक उड़ाया। अगर आप जश्न का वीडियो देखेंगे, रंगपुर के खिलाड़ी उसकी (नुरूल) तरफ दौड़े। लेकिन हेल्स मुझे देख रहा था और मजाक उड़ा रहा था। ऐसा लग रहा था कि वह चाह रहा था कि लड़ाई हो।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।