Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sri Lanka Wanindu Hasaranga has reclaimed the top spot in the latest ICC T20I all-rounders rankings pushing Hardik Pandya into second place

ICC T20 Rankings: एक हफ्ते में ही छिना हार्दिक पांड्या से नंबर-1 टी20 ऑलराउंडर का ताज, किसने पछाड़ा

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होने के बाद जारी आईसीसी टी20 इंटरनेशनल ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में हार्दिक पांड्या टॉप पर थे, लेकिन अब वह एक हफ्ते में ही फिसलकर दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 10 July 2024 02:48 PM
share Share
Follow Us on

ICC T20 World Cup 2024 का खिताबी मुकाबला 29 जून को खेला गया था और इसके बाद 3 जुलाई को आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग जारी हुई थी। टी20 वर्ल्ड कप में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर हार्दिक पांड्या 3 जुलाई को नंबर-1 टी20 ऑलराउंडर बन गए थे, लेकिन महज एक ही सप्ताह में उनकी गद्दी छिन भी गई है। हार्दिक ने श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा को रिप्लेस कर नंबर-1 की गद्दी हथियाई थी, लेकिन 10 जुलाई को आईसीसी ने जो ताजा टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग जारी की है, उसमें एक बार फिर नंबर-1 ऑलराउंडर की गद्दी पर हसरंगा विराजमान हैं और हार्दिक दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं। हसरंगा के रेटिंग पॉइंट्स 222 हैं, जबकि हार्दिक के रेटिंग पॉइंट्स 213 हैं।

नंबर तीन पर ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टॉयनिस हैं और चौथे नंबर पर जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा बने हुए हैं। पांचवें नंबर पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन बने हुए हैं। टीम इंडिया के अक्षर पटेल 12वें पायदान पर बने हुए हैं। आईसीसी टी20 इंटरनेशनल बैटिंग रैंकिंग में भी हार्दिक को नुकसान हुआ है। हार्दिक दो पायदान खिसककर 64वें नंबर पर आ गए हैं। वहीं आईसीसी टी20 इंटरनेशनल बॉलिंग रैंकिंग में भी हार्दिक चार पायदान नीचे फिसल गए हैं।

हार्दिक बॉलिंग रैंकिंग में 56वें नंबर पर पहुंच गए हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया इन दिनों जिम्बाब्वे के दौरे पर है। जहां पहले दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं। पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मैच आज खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के हिस्सा रहे बहुत कम खिलाड़ी इस दौरे का हिस्सा हैं। हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जबकि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें:गौतम गंभीर की कोचिंग टीम हो चुकी है लगभग तय, KKR से आएगा एक और स्टार, रोहित शर्मा से है गजब का याराना
ये भी पढ़ें:सूर्यकुमार यादव के कैमरे में कैद हुआ कोहली और रोहित का ब्रोमांस, नए वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें