वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल के बाद इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड ODI मैचों का नतीजा क्या था? यहां देखें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच कुल 10 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इन मैचों के नतीजे चौंकाने वाले रहे हैं। भारतीय टीम और न्यूजीलैंड ने चार-चार मैच जीते हैं।
ICC Cricket World Cup 2023 के पहले सेमीफाइनल में वही दो टीमें भिड़ेंगी, जो वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में आमने-सामने थीं। इस वजह से ये मैच दिलचस्प होगा। भारतीय टीम बदला लेना चाहेगी, जबकि कीवी टीम की निगाहें लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंचने पर होंगी। इस मुकाबले से पहले जान लीजिए कि वर्ल्ड कप 2019 के बाद दोनों टीमों के बीच कितने मुकाबले खेले गए हैं और किस टीम का पलड़ा भारी रहा है।
वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। यहां तक कि इसके बाद खेले गए लगातार चार मैचों में भी भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार ही मिली थी। इसके बाद लगातार दो मैच बेनतीजा थे, जो 2022 की सीरीज का हिस्सा थे। इन दोनों सीरीजों में न्यूजीलैंड की टीम को ही जीत मिली थी। हालांकि, इसके बाद पासा पलटा और भारतीय टीम ने जीत पर जीत दर्ज करके बराबरी कर ली।
भारतीय टीम ने पिछले लगातार चार मैचों में न्यूजीलैंड की टीम को करारी शिकस्त दी है। भारत में इसी साल की शुरुआत में खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने 3-0 से जीत दर्ज की थी, जबकि वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैच में भारत ने धर्मशाला के मैदान पर 4 विकेट न्यूजीलैंड को हराया था। इस तरह भारत ने न्यूजीलैंड से हिसाब बराबर कर लिया और अब पिछले 10 मैचों में 4-4 जीत भारत और न्यूजीलैंड के नाम हैं और दो मैच बेनतीजा रहे हैं।
वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल से पहले अगर गौर करें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी है, क्योंकि भारत में खेले पिछले चार मैचों में न्यूजीलैंड की टीम को हार ही मिली है। यहां तक कि पिछले 10 मैचों में भारत में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ दो ही वनडे मैच जीत पाई है। वर्ल्ड कप का लीग मैच भी कीवी टीम हारी है। ऐसे में टीम इंडिया का मनोबल इस नॉकआउट मैच में मुंबई के मैदान पर यहां ऊंचा होगा और टीम पिछले वर्ल्ड कप की हार का हिसाब बराबर करना चाहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।