Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsDehradun Launches Albendazole Treatment for Worm Infections in Children

उत्तराखंड के 36 लाख बच्चों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल

मंगलवार को होगी कृमि मुक्ति दिवस के 17वें चरण की शुरूआत, देहरादून, मुख्य

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 7 April 2025 04:33 PM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड के 36 लाख बच्चों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल

देहरादून। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य में बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और उन्हें कृमि संक्रमण से बचाने के लिए कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मंगलवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस के अवसर पर इसकी शुरूआत की जाएगी। सोमवार को मीडिया को जारी बयान में डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि इसके तहत प्रदेश में एक से लेकर 19 वर्ष तक की आयु वर्ग के 36 लाख से अधिक बच्चों, किशोरों और किशोरियों को यह दवाई खिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों एवं मुख्य शिक्षा अधिकारियों को इस संदर्भ में निर्देश दिए गए हैं। डॉ रावत ने बताया कि राज्य में बच्चों को हर साल पेट के कीड़े मारने की दवा खिलाई जाती है और यह अभियान बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक बन रहा है। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों को दवा खाने से वंचित रहने वाले बच्चों के लिए 16 अप्रैल को मॉप अप राउंड भी आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें