गर्भवती विवाहिता को दिया तलाक, घर से निकाला
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में पति ने दहेज की मांग पूरी न होने पर चार माह की गर्भवती पत्नी की पिटाई की और उसे तलाक देकर घर से निकाल दिया। पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता का कहना है...

लखीमपुर, संवाददाता। थाना खीरी के गांव मूसेपुर खुर्द में दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने चार माह की गर्भवती महिला की पिटाई की और उसे तलाक देकर घर से निकाल दिया। पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना हैदराबाद के गांव भलिल्या बुजुर्ग निवासी सना प्रवीन ने बताया कि उसका निकाह 19 मार्च 2023 को मूसेपुर खुर्द निवासी इस्तिखार अली पुत्र शाकिर अली के साथ हुआ था। उसके पिता ने दहेज में अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज दिया था। लेकिन निकाह के बाद से ही ससुराली कार की मांग करने लगे। मायके वालों ने मांग पूरी होने से इंकार कर दिया। इससे नाराज होकर आरोपी उसे मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे। 7 मार्च को मार पीट कर तीन तलाक देकर उसे घर से भगा दिया। महिला का कहना है कि उसके पति के पहले से ही किसी लड़के से संबंध हैं। उसके एक लड़का है और वह 4 माह के गर्भ से है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।