रिटायर हुए शिक्षकों का हुआ सम्मान
Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में ब्लॉक संसाधन केंद्र कंजा में सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। शिक्षकों को स्मृति चिन्ह, पुष्पगुच्छ और अंग वस्त्र देकर विदाई दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड...

गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। ब्लॉक संसाधन केंद्र कंजा में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों का सम्मान समारोह प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित किया गया। इसमें सभी को स्मृति चिन्ह, पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्र और धार्मिक पुस्तक भेंटकर भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी श्रीराम, पूर्व माध्यमिक शिक्षक के अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विजय पाल वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। सेवानिवृत होने वाले शिक्षक शत्रोहन लाल, रेहाना जबी, राजेश श्रीवास्तव एवं रमेश शुक्ला को शाल उढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सभी सेवानिवृत शिक्षकों के कार्यकाल की सराहना की गई। खंड शिक्षा अधिकारी श्रीराम ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षकों को अपने अनुभव साझा करते रहना चाहिए। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के मंत्री अनूप शुक्ला, प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व मंत्री सतीश तिवारी, रमाशंकर कटियार ने भी अपने विचार व्यक्त किये। संचालन विजय पाल वर्मा और आभार नरेन्द्र वर्मा ने व्यक्त किया। इस मौके पर कविता सेन, अनुरागिनी वर्मा, संदीप कुमार, हरिकेश बहादुर शर्मा, नयन कुमार तिवारी, राजीव कुमार, नीरज पटेल, अवधेश कुमार वर्मा समेत तमाम शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।