उत्तरकाशी मे धूमधाम से मनाई जायेगी हनुमान जयंती
उत्तरकाशी। संवाददाता उत्तरकाशी। संवाददाता जिला मुख्यालय उत्तराकशी में आगामी 12 अप्रैल को हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई जायेगी। इस मौके पर नगर क्षेत्र म

जिला मुख्यालय उत्तराकशी में आगामी 12 अप्रैल को हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई जायेगी। इस मौके पर नगर क्षेत्र में हनुमान ध्वज की भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी। वहीं भजन कीर्तिन के साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ किया जायेगा। सोमवार को हनुमान मंदिर में एक बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर हनुमान मन्दिर समिति के मुख्य पुजारी शिव प्रसाद भट्ट ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी नगर में हनुमान जन्मोत्सव हनुमान मन्दिर विशेष पूजन, सुन्दर कांड का पाठ के साथ मणिकर्णिका घाट पर ध्वज पहराया जायेगा। वहीं विहिप व बजरंग दल के द्वारा सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन होगा। इस मौके पर हनुमान मन्दिर समिति के अध्यक्ष हरी सिंह राणा,प्रेम सिंह पंवार, अजय प्रकाश बड़ोला,दीपक तलवाड़,मोहन तलवाड़ सुरेश सेमवाल, विरेन्द बत्रा,अजय बडोला, सुरेश , आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।