इंग्लैंड की वनडे और T20 टीम के नए कप्तान का ऐलान, जोस बटलर का युग हुआ समाप्त
- जोस बटलर के जाने के बाद ईसीबी ने हैरी ब्रूक को इंग्लैंड क्रिकेट टीम का नया वनडे और टी20 कप्तान घोषित किया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक जोस बटलर इंग्लिश टीम के कप्तान थे।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम को नया वनडे और टी20 कप्तान मिल गया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी ने इंग्लैंड की वनडे और टी20 इंटरनेशनल टीम के नए कप्तान की घोषणा की है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक इंग्लैंड की व्हाइट बॉल टीम के कप्तान जोस बटलर थे, लेकिन टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद उनको कप्तानी छोड़नी पड़ी। अब ईसीबी ने हैरी ब्रूक को सीमित ओवरों की टीम का कप्तान घोषित किया है।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक मीडिया रिलीज जारी करते हुए कहा है कि हैरी ब्रूक को इंग्लैंड की मेंस व्हाइट बॉल टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। ब्रूक ने जोस बटलर की जगह ली है, जिन्होंने पिछले महीने पाकिस्तान में ICC चैंपियंस ट्रॉफी से इंग्लैंड के जल्दी बाहर होने के बाद इस पद से इस्तीफा दे दिया था। 26 वर्षीय ब्रूक जनवरी 2022 में पदार्पण करने के बाद से इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम का अहम हिस्सा रहे हैं और उन्हें सभी प्रारूपों में देश के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से एक माना जाता है।
वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट में ICC बैटिंग रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज हैरी ब्रूक ने पिछले साल वनडे और T20 दोनों प्रारूपों में उप-कप्तान के रूप में काम किया है। उन्होंने बटलर की अनुपस्थिति में पिछले साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी टीम का नेतृत्व भी किया था, जिसमें उन्होंने शानदार कप्तानी की और उनके नेतृत्व के गुणों की प्रशंसा भी हुई। यंग लायंस के पूर्व कप्तान ब्रूक ने न्यूजीलैंड में 2018 ICC अंडर-19 विश्व कप में भी इंग्लैंड की कप्तानी की थी।
ब्रूक ने अभी तक इंग्लैंड के लिए 26 एकदिवसीय मैच ही खेले हैं। वनडे क्रिकेट में हैरी ब्रूक ने 34 की औसत से 816 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 110 रहा है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो वे 44 मैच खेल चुके हैं और उनका उच्चतम स्कोर 81 रहा है। वह 2022 में आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। हैरी ब्रूक ने नेशनल ड्यूटी के कारण आईपीएल से भी अपना नाम वापस ले लिया था और आगे भी कुछ साल आईपीएल से दूर रहने वाले हैं।