सरकार नौकरी गंवाने वालों के साथ खड़ी है : ममता
- 25 हजार कर्मियों को सम्मान वापस दिलाने का आश्वासन दिया - भर्ती

कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद स्कूली नौकरी गंवाने वाले सभी पात्र उम्मीदवारों को पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया। ममता ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार सुनिश्चित करेगी कि वे बेरोजगार न रहें या उनकी सेवा में कोई रुकावट न आए।
ममता ने नौकरी गंवाने वाले लोगों के साथ कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम में एक बैठक में उनसे अपने-अपने स्कूल जाने और स्वैच्छिक तरीके से काम करने का आग्रह किया। शीर्ष अदालत ने बीते गुरुवार को बंगाल में सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में 25,753 शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्ति को अमान्य करार देते हुए पूरी चयन प्रक्रिया को गलत और दागदार बताया था। इन कर्मचारियों का चयन 2016 में राज्य स्कूल सेवा आयोग के एक भर्ती अभियान के माध्यम से किया गया था। मुख्यमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश से प्रभावित लोगों को यह आश्वासन भी दिया कि वह दो महीने के अंदर सभी पात्र उम्मीदवारों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करेंगी। सोमवार को हजारों प्रभावित शिक्षक और कर्मचारी ममता से मिलने पहुंचे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।