गाडोवाली में टंकी के पीने वाले पानी से हो रही फसलों की सिंचाई
पथरी, संवाददाता पथरी क्षेत्र के गांव गाडोवाली स्थित आवासीय कालोनी में फसलों की सिंचाई के लिये टंकी के पानी का इस्तेमाल किया जा रहा है। सिंचाई के लिये

गाडोवाली की आवासीय कालोनी में पेयजल का इस्तेमाल फसलों की सिंचाई के लिए किया जा रहा है। इससे ग्रामीणों को पेयजल की किल्लत झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने जल संस्थान से पेयजल से सिंचाई बंद करवा कर पर्याप्त पेयजल दिलाने की मांग की है। गाडोवाली में आवासीय कालोनी के नजदीक कुछ लोगों ने फसलें उगाई हैं। फसलों की सिंचाई के लिए वह गांव की पेयजल योजना से पानी ले रहे हैं। ग्रामीण जमशेद अंसारी, खलील अहमद, शमशाद, दिलशाद, रहमान, राशिद, रहमान ने बताया कि कुछ लोग फसलों की सिंचाई के लिए टंकी के पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं जो गलत है। फसलों को काफी पानी की जरूरत होती है। इसके लिए दिनभर टंकी को खुला छोड़ दिया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।