Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shaheen Afridi broke his silence After being dropped from the Pakistan team posted this on social media

पाकिस्तान टीम से बाहर होने के बाद शाहीन अफरीदी ने तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर किया ये पोस्ट

  • टीम से बाहर होने के बाद शाहीन अफरीदी ने एक्स पर लिखा कि पाकिस्तान टीम को शुभकामनाएं! मजबूत वापसी के लिए शुभकामनाएं। हम सभी आपके लिए उत्साहित हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 14 Oct 2024 01:44 PM
share Share

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने टेस्ट टीम से बाहर किए जाने के बाद एक छोटा सा पोस्ट कर अपनी चुप्पी तोड़ी है। शाहीन उन चार पाकिस्तानी खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज के बीच आराम दिया गया है। शाहीन अफरीदी के अलावा बाबर आजम, सरफराज अहमद और नसीम शाह सीरीज के बचे दो मैच नहीं खेलेंगे। इस तेज गेंदबाज ने टीम से बाहर किए जाने के लगभग एक दिन बाद सोमवार सुबह सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट के लिए शुभकामनाएं दीं।

ये भी पढ़ें:मैच पर नजर रखेंगे…टीम इंडिया के हेड कोच ने दी पाकिस्तान को शुभमकामनाएं

शाहीन अफरीदी ने एक्स पर लिखा, “पाकिस्तान टीम को शुभकामनाएं! मजबूत वापसी के लिए शुभकामनाएं। हम सभी आपके लिए उत्साहित हैं।”

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में करारी हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नई चयन समिति के साथ आपात बैठक की। पीसीबी ने रविवार शाम को घोषणा की कि उसने शाहीन, बाबर आजम, नसीम शाह और अबरार अहमद को टीम से बाहर करने का फैसला किया है। पीसीबी के इस फैसले से पूरा क्रिकेट वर्ल्ड हैरान है।

ये भी पढ़ें:PAK vs NZ वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप मैच भारत में कैसे देखें लाइव? जानें

इन चार खिलाड़ियों की जगह हसीबुल्लाह, मेहरान मुमताज, कामरान गुलाम (सभी अनकैप्ड), तेज गेंदबाज मोहम्मद अली और ऑफ स्पिनर साजिद खान को टीम में शामिल किया गया है। नोमान अली और जाहिद महमूद, जो शुरू में मूल पहले टेस्ट टीम का हिस्सा थे, लेकिन बाद में उन्हें रिलीज कर दिया गया था, उन्हें भी 16 खिलाड़ियों की टीम में शामिल किया गया है।

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की टीम

शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मेहरान मुमताज, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, सईम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा और जाहिद महमूद।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें