Violent Clash in Bhadasa Over Children s Dispute Leaves Five Injured बच्चों के विवाद में मारपीट,पांच घायल, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsViolent Clash in Bhadasa Over Children s Dispute Leaves Five Injured

बच्चों के विवाद में मारपीट,पांच घायल

Ayodhya News - भदरसा में बच्चों के विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच मारपीट हुई, जिसमें पांच लोग घायल हुए। पुलिस ने शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर घायलों को चिकित्सा के लिए भेजा। विवाद की शुरुआत आशा निषाद और शालिनी यादव...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSun, 18 May 2025 01:21 AM
share Share
Follow Us on
बच्चों के विवाद में मारपीट,पांच घायल

भदरसा संवाददाता। पूराकलंदर थाना क्षेत्र में भदरसा कस्बे के लालपुर मोहल्ले में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई,जिसमें दोनों पक्षों से पांच लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पांच चोटिल को मेडिकल के लिए भेजवाया है। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि आशा निषाद और शालिनी यादव केबच्चों के बीच विवाद को लेकर दोनों के परिवार भिड़ गए और मारपीट की। एक पक्ष से आशा और इनका एक भाई तथा दूसरे पक्ष से शालिनी और इसका भाई व भतीजा घायल हुआ है। आशा पत्नी राम केवल निषाद के तहरीर पर लालू यादव,गुड्डू यादव,रामू यादव और उनकी बहन वंदना के विरुद्ध तथा शालिनी यादव पुत्री स्वर्गीय वंश गोपाल यादव की तहरीर पर दुर्गा प्रसाद,सूरज और शुभम के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।