Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Before PAK vs NZ match Team India head coach wished Pakistan

ऑस्ट्रेलिया की हार से निराश हैं टीम इंडिया के हेड कोच, पाकिस्तान से अब आस; दी शुभकामनाएं

  • ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद भारत की वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। कंगारुओं से 9 रनों से हारने के बाद भारत की अब सारी उम्मीदें पाकिस्तान पर टिकी है।

Lokesh Khera शारजाहMon, 14 Oct 2024 12:58 PM
share Share

ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद भारत की वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। कंगारुओं से 9 रनों से हारने के बाद भारत की अब सारी उम्मीदें पाकिस्तान पर टिकी है। अगर पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हराने में कामयाब रहता है तो ही भारत को सेमीफाइनल का टिकट मिल सकता है। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारता देख हेड कोच अमोल मजूमदार दुखी नजर आए। उन्होंने कहा कि अगर टीम हाथ आये कुछ मौके भुना पाती तो नतीजा कुछ और होता।

मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में मजूमदार ने कहा ,‘‘हम आखिरी ओवर तक मैच में थे। ऑस्ट्रेलिया ने अपने अनुभव के दम पर बाजी मार ली।’’

ये भी पढ़ें:PAK vs NZ वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप मैच भारत में कैसे देखें लाइव? जानें

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस हार से दुखी हूं। हमने अच्छी फील्डिंग की लेकिन कुछ मौके गंवाये भी। अगर वे मौके भुना लेते तो हालात दीगर हो सकते थे। शायद 10 . 15 रन कम होते। लेकिन मैं इतना ही कहूंगा कि हमने अपनी ओर से पूरी कोशिश की।’’

भारत ने तीन कैच टपकाने के अलावा एक स्टम्पिंग का मौका भी गंवाया। इसके अलावा LBW का एक करीबी फैसला भी भारत के खिलाफ गया।

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 17वें ओवर में पांच रन पर खेल रही फोबे लिचफील्ड ने रिवर्स स्वीप खेलने का प्रयास किया जिस पर मैदानी अंपायर ने उन्हें LBW आउट दिया। डीआरएस के बाद हालांकि फैसला बदल गया।

ये भी पढ़ें:PAK की जीत की दुआ करेगा आज पूरा भारत? क्या है सेमीफाइनल का समीकरण; समझें

भारत को आखिरी दस ओवर में 85 रन चाहिये थे और हरमनप्रीत कौर तथा दीप्ति शर्मा क्रीज पर थे।

यह पूछने पर कि मैदान पर दोनों को क्या पैगाम दिया गया था, मजूमदार ने कहा, ‘‘लक्ष्य का पीछा करने और नेट रनरेट को भी ध्यान में रखने के बारे में कहा गया। हमने कहा कि टिककर खेलने पर ये रन बन सकते थे। हरमन का अंत तक रहना बहुत जरूरी था। हम लगभग जीत के पास पहुंच ही गए थे।’’

भारत की उम्मीदें अब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच पर लगी है और पाकिस्तान का जीतना भारत के लिये जरूरी है। मजूमदार ने कहा, ‘‘मैं पाकिस्तान को शुभकामना देना चाहता हूं। हम मैच पर नजर रखेंगे।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें