विराट कोहली का तोड़ ऑस्ट्रेलिया के पास है, लेकिन हमारे पास ट्रैविस हेड की काट नहीं...पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बयान
- मोहम्मद कैफ ने कहा है कि स्कॉट बोलैंड विराट कोहली को फंसाना जानते हैं तो हम ट्रैविस हेड के लिए ऐसा क्यों नहीं कर सकते। ट्रैविस हेड ने भारत के लिए परेशानी पैदा की हुई है। वे तीन शतक पिछले कुछ समय में जड़ चुके हैं।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने टीम मैनेजमेंट से एक बड़ा सवाल पूछा है। उन्होंने कहा कि भारतीय गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड को उसी तरह निशाना बनाना चाहिए जिस तरह विपक्षी गेंदबाज विराट कोहली को निशाना बनाते हैं। ट्रैविस हेड भारतीय टीम के लिए बड़ा सिरदर्द बने हुए हैं। पिछले करीब डेढ़ साल में वे भारत के खिलाफ तीन शतक जड़ चुके हैं और तीनों शतक बड़े मंच पर आए हैं, जिनमें एक शतक उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ठोका था, जबकि एक शतक एडिलेड टेस्ट से पहले वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में जड़ा था। हर बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है।
ट्रैविस हेड पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 89 रन और एडिलेड में 140 रन बनाने में सफल रहे। दोनों पारियों में कोई भी कमजोरी उनकी बल्लेबाजी में नजर नहीं आई। किसी भी भारतीय गेंदबाज ने उनको परेशान नहीं किया। ऐसे में मोहम्मद कैफ का मानना है कि भारत को हेड की कमजोरी का फायदा उठाने की जरूरत है, ठीक उसी तरह जैसे विपक्षी टीम कोहली के खिलाफ ऑफ स्टंप के बाहर गेंदबाजी करके उन्हें निशाना बनाती है।
मोहम्मद कैफ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में कहा, "अगर (स्कॉट) बोलैंड को पता है कि (विराट) कोहली को कैसे फंसाना है तो हम ट्रैविस हेड के लिए ऐसा क्यों नहीं कर सकते? अगर उनकी कमजोरी ऑफ स्टंप के बाहर है, तो हम लगातार वहां गेंदबाजी क्यों नहीं करते? हर बल्लेबाज की कमजोरी होती है। विराट कोहली की कमजोरी हर कोई जानता है। आप ऑफ स्टंप के बाहर गेंद करेंगे और उनका किनारा लगेगा। आपको ट्रैविस हेड के खिलाफ भी यही रणनीति अपनानी होगी। आपको प्रोपर प्लान के साथ आगे बढ़ना होगा। आपको पहली गेंद से ही उन पर हमला करना होगा; आपको उनकी कमजोरी का फायदा उठाने के लिए एक निश्चित योजना बनाने की जरूरत है, और फिर आप उन्हें आउट कर सकते हैं।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।