Power Outage in Bhabua Maintenance at Mundeshwari Power Grid Affects Consumers तीन फीडर में सात घंटे नहीं रहेगी बिजली, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsPower Outage in Bhabua Maintenance at Mundeshwari Power Grid Affects Consumers

तीन फीडर में सात घंटे नहीं रहेगी बिजली

(पेज तीन) दुर्गावती जलाशय परियोजना से कार बरामददुर्गावती जलाशय परियोजना से कार बरामददुर्गावती जलाशय परियोजना से कार बरामद

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 17 May 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
तीन फीडर में सात घंटे नहीं रहेगी बिजली

(पेज तीन) भभुआ। मुंडेश्वरी पावर ग्रिड में मरम्मत कार्य होने की वजह से रविवार को खजुरा, भगवानपुर एवं मुंडेश्वरी फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को के घरों की बिजली बाधित रहेगी। इसकी जानकारी देते हुए कनीय अभियंता मोहित कुमार गुप्ता ने बताया कि मुंडेश्वरी पावर ग्रिड में सुबह 9:00 बजे से शाम के 4:00 तक मरम्मत कार्य चलेगा। इस दौरान तीन फीडर के उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति नहीं हो सकेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से बिजली आधारित अपने जरूरी कार्य सुबह 9:00 बजे से पहले पूरा करने की बात कही है। इन्वर्टर व मोबाइल की बैट्री चार्ज करने, मोटर से टंकी में पानी भरने जैसे काम कर लेने की अपील की है।

उन्होंने बताया कि मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद उपभोक्ताओं को अनवरत बिजली दी जाएगी। दुर्घटनाओं में चार महिला सहित 10 घायल भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई वाहन दुर्घटनाओं में चार महिला सहित 10 लोग घायल हो गए। घायलों में भभुआ थाना क्षेत्र के मचियांव की निधि कुमारी, ढढ़नियां की गीता कुमारी, सीवों के राजेश कुमार, भगवानपुर थाना क्षेत्र के गोबरछ की शिव कुमारी, भभुआ शहर के वार्ड एक के विकास पांडेय, शिवपुर की सरस्वती देवी, खुदीराम की भोलू कुमारी, बैरिया के लक्ष्मण राम, पिहरा के राजू राम व चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा के सुनील साह शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। हि.प्र. मारपीट में महिला सहित चार लोग घायल भभुआ। नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में हुई मारपीट की घटनाओं में एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों में मनिहारी के राज कुमार, सितारा देवी, चंदन कुमार व खैरा के अंगद यादव शामिल हैं। सभी घायलों को उनके परिजनों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया। चिकित्सक द्वारा इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उनका इलाज किया गया। नगर थाने की पुलिस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। हि.प्र. आग से महिला व करंट से ग्रामीण झुलसा भभुआ। आग से एक महिला व बिजली करंट से ग्रामीण झुलस गया। दोनों को उनके परिजनों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया, जहां के चिकित्सक द्वारा इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उनका इलाज किया गया। आग से भभुआ शहर के वार्ड 13 की सुनीता देवी व विद्युत करंट से बेलांव थाना क्षेत्र के बड़कागांव निवासी सुरेश शर्मा झुलस गए। हालांकि इलाज के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार की बात बताई गई है। हि.प्र. दुर्गावती जलाशय परियोजना से कार बरामद रामपुर। करमचट थाना क्षेत्र के भितरीबांध में स्थित दुर्गावती जलाशय परियोजना के पास से लावारिस हालत में एक इंडिगो कार बरामद किया। इसको लेकर लोगों द्वारा कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही है। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि शुक्रवार को गश्ती के दौरान लावारिस स्थिति में खड़ी कार पर नजर पड़ी। आसपास के लोगों से काफी देर तक पूछताछ करने के बावजूद गाड़ी ऑपरेटर के बारे में कुछ पता नहीं चला। उसे अपने कब्जे में लेकर थाना लाया गया। इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को देकर जांच की जा रही है। उसके निबंधन नंबर से वाहन ऑपरेटर के बारे में पता किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।