ishant sharma on friendship with virat kohli says he is star for outside people For us he is always Cheeku लोगों के लिए स्टार है लेकिन...विराट कोहली से करीब 19 साल की जिगरी दोस्ती पर क्या बोले ईशांत शर्मा, जानिए, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ishant sharma on friendship with virat kohli says he is star for outside people For us he is always Cheeku

लोगों के लिए स्टार है लेकिन...विराट कोहली से करीब 19 साल की जिगरी दोस्ती पर क्या बोले ईशांत शर्मा, जानिए

ईशांत शर्मा ने विराट कोहली के साथ अपनी दोस्ती पर कहा है कि वह दुनिया के लिए स्टार हो सकता है लेकिन हमारे लिए वह बचपन का दोस्त चीकू है। उन्होंने कहा कि वह विराट कोहली को अंदर और बाहर से जानते हैं।

Himanshu Singh Sat, 17 May 2025 07:51 PM
share Share
Follow Us on
लोगों के लिए स्टार है लेकिन...विराट कोहली से करीब 19 साल की जिगरी दोस्ती पर क्या बोले ईशांत शर्मा, जानिए

भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने विराट कोहली के साथ की दोस्ती के बारे में बात करते हुए शनिवार को कहा कि यह स्टार उन लोगों के लिए हमेशा ‘चीकू’ ही रहेगा जो उनके साथ बड़े हुए हैं। अंडर-17 से लेकर सीनियर भारतीय टीम तक कोहली के साथ खेलने वाले ईशांत ने कहा कि पूर्व कप्तान की सार्वजनिक ‘सुपर स्टार’ की छवि उस व्यक्ति से अलग है, जिसे वह बचपन से जानते हैं।

ईशांत ने 105 टेस्ट मैचों में 434 विकेट लिए हैं, उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात टाइटन्स के मैच की पूर्व संध्या पर ‘स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम’ में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि विराट कोहली (स्टार) बाहर के लोगों के लिए हैं। मैं उन्हें उस तरह नहीं देख सकता क्योंकि हम अंडर-17 में खेले हैं। वह मेरा बचपन का दोस्त है। ’’

इस 36 वर्षीय खिलाड़ी ने अंडर-19 टीम के दिनों को याद किया जिसमें उन्होंने कमरे साझा किए, भोजन का बजट बनाया और यात्रा भत्ते बचाए। ईशांत ने कहा, ‘‘जब हम अंडर-19 में थे तो हम गिनते थे कि हमारे पास कितना पैसा है। हम खाना खाते थे। जब हम अंडर-19 में जाते थे तो हम अपना यात्रा भत्ता बचाकर अपने साथ ले जाते थे। इसलिए विराट कोहली हर किसी के लिए अलग हैं। वह मेरे लिए अलग हैं।’’

ईशांत ने कहा कि कोहली के स्टारडम के बावजूद उनका रिश्ता भाई जैसा बना रहा। उन्होंने कहा, ‘‘जरा सोचिए, आपका भाई इतनी ऊंचाइयों पर पहुंच गया है। हर कोई सोच रहा है कि वह महान है। लेकिन आप देखेंगे कि आखिरकार वह एक इंसान है। आपने उसके साथ बहुत समय बिताया है। आप उसे अंदर और बाहर से जानते हैं। आप जानते हैं कि वह कहां से आया है, वह कैसा है और कैसा नहीं है।’’

हाल में आईपीएल मैच से पहले दोनों को मैदान पर गले मिलते हुए देखा गया था, जिसकी तस्वीरें ऑनलाइन खूब शेयर की गई थीं। ईशांत ने कहा कि उनके बीच क्रिकेट के बारे में बहुत कम बातचीत होती है और उनकी बातचीत में मजाक होता है।

उन्होंने कहा, ‘‘जब हम मिलते हैं तो हम कभी इस बारे में बात नहीं करते कि हमने इतने सारे टेस्ट मैच कैसे खेले। हम कभी इस बारे में बात नहीं करते। हम मजेदार चुटकुलों के बारे में बात करते हैं। यह हो रहा है, वह हो रहा है, इसे देखो, उसे देखो। मजाकिया चुटकुले।''

ये भी पढ़ें:द्रविड़ ने दिल खोलकर रोहित को दी बधाई, बुमराह-श्रेयस ने कही मन की बात

ईशांत ने कहा, ‘‘मुझे कभी नहीं लगा कि वह विराट कोहली है। हमारे लिए वह ‘चीकू’ (कोहली का उपनाम) है। हमने हमेशा उसे ऐसे ही देखा है। उसने मुझे भी ऐसे ही देखा है। हम साथ सोते और एक कमरा साझा करते। ’’

दोनों खिलाड़ियों ने 2000 के दशक के अंत में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की जिसमें ईशांत राष्ट्रीय टीम में कोहली से ठीक पहले शामिल हुए। उन्होंने उस पल को याद किया जब कोहली ने उन्हें भारतीय टीम में शामिल करने के बारे में बताया। ईशांत ने कहा, ‘‘जब हमारा भारतीय टीम में पदार्पण हुआ तो टीम के नाम की घोषणा हुई। उसने मुझसे कहा, तुम्हारा नाम शामिल है, क्या तुम सच में भारत के लिए खेलोगे? मैंने कहा, भाई, मुझे सोने दो। ’’

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |