Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sanjiv Goenka on LSG squad after IPL 2025 Mega auction says We have 4 leaders in our team

लखनऊ सुपर जायंट्स में हैं 4 लीडर, टीम के मालिक संजीव गोयनका ने बताए उनके नाम

  • लखनऊ सुपर जायंट्स के पास इस समय 4 लीडर हैं। ये कहना है टीम के मालिक संजीव गोयनका का। उन्होंने ये भी बताया है कि ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में उन्होंने क्यों खरीदा। दिल्ली कैपिटल्स के लिए वे लंबे समय खेल

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 2 Dec 2024 01:24 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ सुपर जायंट्स यानी एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका का मानना ​​है कि फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से एक बेहतरीन टीम तैयार की है। उन्होंने बताया कि इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स में चार लीडर हैं। एलएसजी के ओनर गोयनका ने विकेटकीपर ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, एडेन मार्करम और मिचेल मार्श का जिक्र किया। इस तरह उन्होंने टीम में चार लीडर गिनाए। इनमें से तीन खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन में एलएसजी ने खरीदा और निकोलस पूरन को पहले से ही टीम ने रिटेन किया था।

निकोलस पूरन पर टीम ने 21 करोड़ रुपये रिटेंशन के तौर पर खर्च किए, जबकि ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में फ्रेंचाइजी ने खरीदा। वहीं, मिचेल मार्श के लिए 3.40 करोड़ रुपये लखनऊ सुपर जायंट्स ने खर्च किए और दो करोड़ में टीम ने एडेन मार्करम को खरीदा। ये चारों खिलाड़ी ऐसे हैं, जो कप्तानी के योग्य हैं। अभी तक फ्रेंचाइजी ये फैसला नहीं कर पाई है कि किसे आईपीएल 2025 में कप्तानी दी जाए। इसी को लेकर आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल पर संजीव गोयनका ने खुलकर बात की।

ये भी पढ़ें:वेंकटेश अय्यर नहीं, बल्कि 1.5 करोड़ वाला ये खिलाड़ी बन सकता है KKR का कप्तान

गोयनका ने कहा, "हमारी अंदरूनी भावना यह है कि हमारी नीलामी बेहतरीन रही। हमारा ध्यान इस बात पर था कि हमारा मध्यक्रम और फिनिशिंग बेहद मजबूत होनी चाहिए। हमारा नंबर 3 से नंबर 8 तक का क्रम बहुत मजबूत है। हमारी दूसरी इच्छा अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाजों और विस्फोटक अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों के बजाय पूरी तरह से भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के साथ जाने की थी। अब हमारे पास दोनों का संयोजन है।"

उन्होंने आगे कहा, “हमारी टीम में चार लीडर हैं - ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, एडेन मार्करम और मिचेल मार्श। इसलिए यह बुद्धि और विचार तथा रणनीति का एक बहुत मजबूत नेतृत्व पूल बन जाता है। वे सभी ऐसे लोग हैं जो जीतने की मानसिकता के साथ खेल सकते हैं। ऋषभ में जीतने की भूख और जुनून है। इसलिए एक अच्छी टीम बनाई गई है। हम खुश हैं। कुल मिलाकर, संतुलन भी ठीक है और कोई भी टीम 10 में से 10 नहीं है।”

ये भी पढ़ें:PM XI से मैच जीत रोहित ने किसे दी ट्रॉफी? क्या तोड़ दी सालों से चली आ रही प्रथा?

संजीव गोयनका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल का जिक्र किया, "मैंने ऋषभ पंत का एक वीडियो देखा जिसमें उसने मैदान पर ड्रामेबाजी की थी। उसने मैच की गति को धीमा कर दिया था। मुझे उसका वह रवैया बहुत पसंद आया, जब सब कुछ हमारे खिलाफ हो रहा था, तब पैड उतारकर मैच की गति को बदलने के लिए आपके पास वह अतिरिक्त विचार था। उस समय से, मेरे मन में यह विचार था कि काश ऋषभ पंत मेरी टीम में होता।"

उन्होंने आगे कहा, "उनकी एक बात ने मुझे बहुत आकर्षित किया। इसके साथ ही, वह एक जानलेवा चोट से उबरकर वापस आए हैं और वह अपने मूल फॉर्म से बेहतर फॉर्म में वापस आए हैं। इसलिए उनका लचीलापन और लड़ने और फिर से उठने की क्षमता बहुत मायने रखती है। ऋषभ 27 साल के हैं। इसलिए मुझे उम्मीद है कि वह अगले 10-12 सालों तक एलएसजी के साथ रहेंगे।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें