Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs PM XI Day night practice match Rohit Sharma handed winning trophy to Rishabh Pant

PM XI से मैच जीत कप्तान रोहित शर्मा ने किसे दी ट्रॉफी? क्या तोड़ दी सालों से चली आ रही प्रथा?

भारत ने कैनबरा में प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ दो दिवसीय वॉर्म-अप मैच जीता और इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा को एक ट्रॉफी भी दी गई। ट्रॉफी को इस बार उन्होंने किसी नए खिलाड़ी को नहीं दी, बल्कि ऋषभ पंत के हाथ गई।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Dec 2024 12:56 PM
share Share
Follow Us on

भारत और प्राइम मिनिस्टर XI के बीच कैनबरा में दो दिवसीय डे-नाइट वॉर्म-अप मैच खेला गया, जिसमें एक दिन का खेल बारिश में धुला और 1 दिसंबर को खेले गए इस मैच में भारत ने छह विकेट से जीत दर्ज की। वॉर्म-अप मैच के लिए भी ट्रॉफी रखी गई थी, जो कप्तान रोहित शर्मा को मिली। इस ट्रॉफी को लेकर जब टीम इंडिया के कप्तान खिलाड़ियों के बीच पहुंचे, तो उन्होंने इसे किसी नए खिलाड़ी को नहीं थमाई, बल्कि ऋषभ पंत के हाथ में यह नजर आई। दरअसल टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने इंडियन क्रिकेट टीम में एक प्रथा शुरू की थी, जहां ट्रॉफी जीतने के बाद वह इसको टीम के नए-नवेले खिलाड़ी को दे दिया करते थे। इस प्रथा को विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या सबने ही फॉलो किया है, लेकिन वॉर्म-अप मैच के बाद हालांकि ऐसा देखने को नहीं मिला।

खैर यह तो मजे की बात हो गई। वॉर्म-अप मैच की बात करें तो यह पिंक बॉल से खेला गया, क्योंकि टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अगला मैच पिंक बॉल से खेलना है और यह डे-नाइट टेस्ट होगा। यह मैच एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जाना है। प्राइम मिनिस्टर XI की टीम 43.2 ओवर में 240 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से हर्षित राणा ने चार विकेट चटकाए, वहीं आकाश दीप ने दो जबकि मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया।

जवाब में टीम इंडिया ने 46 ओवर में पांच विकेट पर 257 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 45 रन बनाए, वहीं केएल राहुल और शुभमन गिल क्रम से 27 रन और 50 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। कप्तान रोहित शर्मा महज तीन रन बनाकर आउट हुए, वहीं नीतीश रेड्डी ने 42 और वॉशिंगटन सुंदर ने भी 42 रन बनाए। वॉशिंगटन सुंदर नॉटआउट लौटे। रविंद्र जडेजा ने 27 रनों का योगदान दिया।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें