This Is Indian Premier League says Shreyas Iyer With Uncertainty Over Foreign players In IPL 2025 Restart Punjab Kings एक बात याद रखना ये 'इंडियन' प्रीमियर लीग है...विदेशी खिलाड़ियों को लेकर श्रेयस अय्यर का बड़ा बयान, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़This Is Indian Premier League says Shreyas Iyer With Uncertainty Over Foreign players In IPL 2025 Restart Punjab Kings

एक बात याद रखना ये 'इंडियन' प्रीमियर लीग है...विदेशी खिलाड़ियों को लेकर श्रेयस अय्यर का बड़ा बयान

यह इंडियन प्रीमियर लीग है। ये कहना है पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का, क्योंकि आईपीएल 2025 में विदेशी खिलाड़ियों को लेकर अनिश्चितता है और पंजाब किंग्स की टीम इससे कमजोर पड़ सकती है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 17 May 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
एक बात याद रखना ये 'इंडियन' प्रीमियर लीग है...विदेशी खिलाड़ियों को लेकर श्रेयस अय्यर का बड़ा बयान

IPL 2025 को 8 दिन के ब्रेक के बाद फिर से शुरू किया जा रहा है। इंडिया-पाकिस्तान बॉर्डर टेंशन के कारण इस लीग को स्थगित कर दिया गया था। इस दौरान ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी स्वदेश लौट गए और अब जब आईपीएल फिर से शुरू हो रहा है तो उनमें से कई खिलाड़ी नेशनल ड्यूटी या निजी कारणों के चलते वापस नहीं लौट रहे। ऐसे में आईपीएल टीमों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। हालांकि, पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को इससे फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा है कि ये 'इंडियन' प्रीमियर लीग है।

दरअसल, पीबीकेएस द्वारा एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में टीम के दो इंफ्लुएंसर यह कहते हुए देखे जा सकते हैं कि विदेशी खिलाड़ियों को लेकर कितनी अनिश्चितता है। एक शख्स कहता है कि मार्कस स्टोइनिस अभी तक नहीं, लेकिन दूसरा शख्स कहता है कि मिचेल ओवेन तो आ गया। फिर एक शख्स कहता है कि जोश इंगलिस का क्या वह तो फॉर्म में भी आ गया था। जवाब आता है - काइल जैमीसन किसका रिप्लेसमेंट है? मार्को यानसेन तो आ रहा है? इस पर दूसरा शख्स कहता है कि आ तो रहा है, लेकिन 26 को चला जाएगा। इसके बाद वीडियो में श्रेयस अय्यर की एंट्री होती है और वह कहते हैं- हां ये सब तो पता है, जो आपने नाम लिए हैं। वह सभी खिलाड़ी टैलेंटेड हैं, लेकिन भाई एक बात याद रखना कि ये इंडियन प्रीमियर लीग है।

आपको बता दें, 11 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल खेला जाना है, जो साउथ अफ्रीका और स्ट्रेलिया के बीच है। इस मैच की वजह से इन दोनों देशों के खिलाड़ी या तो आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैचों में हिस्सा नहीं ले रहे या प्लेऑफ्स से पहले इंग्लैंड चले जाएंगे। उधर, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की भी वनडे सीरीज है। इस वजह से इन देशों के खिलाड़ी भी आने में असमर्थ दिख रहे हैं, लेकिन श्रेयस अय्यर ने एक दमदार संदेश सभी को दिया।