केएल राहुल की बैटिंग पोजिशन में हो सकता है बदलाव, कप्तान अक्षर पटेल दे सकते हैं ये जिम्मेदारी
दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को जारी सीजन के शेष लीग स्टेज मैच में बतौर ओपनर उतार सकती है। राहुल ने 10 मैचों में 381 रन बनाए हैं।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल के शेष तीन मैचों के लिए अपने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव कर सकता है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम 11 मैचों में 6 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। अक्षर पटेल के नेतृत्व वाली टीम में केएल राहुल बतौर ओपनर वापसी कर सकते हैं। दिल्ली की टीम ने जारी सीजन में ओपनिंग जोड़ी को लेकर कई बदलाव किए हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने 10 मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने एक बार पारी की शुरुआत की है, दो बार तीन नंबर पर और सात मैचों में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की। उन्होंने मध्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन मैनेजमेंट अब ओपनिंग जोड़ी में बदलाव करने के मूड में नहीं है और इस वजह से पावरप्ले में राहुल के अनुभव का इस्तेमाल करना चाहता है। खराब फॉर्म से जूझ रहे जैक मैक्गर्क और चोटिल फाफ डुप्लेसी की वजह से दिल्ली को मजबूरी में कई बदलाव करने पड़े।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल 2025 में दमदार शुरुआत की थी। लेकिन फिर कुछ मैच गंवाए और इस वजह से प्लेऑफ की रेस में थोड़ा पीछे रह गई है। केएल राहुल आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं। राहुल ने 10 मैचों में 381 रन बनाए हैं।
दिल्ली ने अपने पिछले पांच मैच में तीन गंवाए हैं और एक मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा। धर्मशाला में दिल्ली का पिछला मुकाबला जम्मू और पठानकोट में हवाई हमले की चेतावनी के बाद बीच में ही रद्द कर दिया गया था जिसके बाद लीग को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया था।