सिदगोड़ा में जेवरात की चोरी में 6 को लिया हिरासत में
जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह वर्कर्स फ्लैट में चोरी की घटना में चार लाख रुपये मूल्य के जेवरात और 10 हजार रुपये नकद चुराए गए। घटना तब हुई जब परिवार ओडिशा में श्राद्ध कर्म में गया था।...

जमशेदपुर, वरीय संवाददाता। सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह वर्कर्स फ्लैट स्थित एक मकान में हुए चार लाख रुपये मूल्य के जेवरात और 10 हजार रुपये नकद की चोरी में 6 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। घटना उस समय हुई जब घर के सभी सदस्य श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए ओडिशा गए हुए थे।चोरों ने मकान का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहनों के साथ-साथ नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसी राकेश नाग तुलसी के पौधे में पानी देने मकान पहुंचे। उन्होंने देखा कि दरवाजे टूटे हुए हैं और सामान बिखरा पड़ा है।
पड़ोसी ने तुरंत इसकी जानकारी परिवार को दी। जब 16 मई की शाम को परिवार के सदस्य लौटे, तो उन्होंने देखा कि घर पूरी तरह अस्त-व्यस्त है और अलमारी से लगभग चार लाख रुपये के गहने और 10 हजार रुपये नकद गायब हैं। पीड़ित मनोज बाग यूनाइटेड क्लब में इंडोर गेम्स के कोच हैं। इधर संदेह के आधार पर पुलिस ने छह लोगों को पकड़कर पूछताछ कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।