23.75 करोड़ वाले वेंकटेश अय्यर नहीं, बल्कि डेढ़ करोड़ वाला ये खिलाड़ी बन सकता है KKR का कप्तान
- 23.75 करोड़ रुपये में खरीदे गए वेंकटेश अय्यर नहीं, बल्कि डेढ़ करोड़ रुपये में खरीदे गए खिलाड़ी को कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर की कमान मिल सकती है। ये कोई और नहीं, बल्कि अजिंक्य रहाणे हैं।
ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स का नया कप्तान बनने की इच्छा जाहिर की थी। हालांकि, उनकी उम्मीदों को फिलहाल झटका लग सकता है। 23.75 करोड़ रुपये में खरीदे गए वेंकटेश अय्यर को नहीं, बल्कि केकेआर की कप्तानी डेढ़ करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदे गए खिलाड़ी को मिल सकती है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि अजिंक्य रहाणे हैं। मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम के कप्तान रहाणे इस समय केकेआर के कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं। श्रेयस अय्यर पिछले सीजन टीम के कप्तान थे, लेकिन केकेआर ने ना तो उनको रिटेन किया और ना ही ऑक्शन में खरीदा।
टीम इंडिया के पूर्व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को केकेआर ने 1.5 करोड़ की बेस प्राइस में खरीदा था। एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, "हां, फिलहाल यह 90% तय है कि अजिंक्य रहाणे केकेआर के नए कप्तान होंगे। उन्हें केकेआर ने खास तौर पर कप्तानी के लिए उपयुक्त विकल्प के तौर पर खरीदा था।" केकेआर का यह कदम बहुत ही आश्चर्यजनक है, क्योंकि वेंकटेश को आईपीएल 2025 में टीम का नेतृत्व करने के लिए चुना गया था, क्योंकि वह टीम को समझते हैं, जहां उन्होंने चार साल बिताए हैं और मध्य प्रदेश के लिए खेलते हुए वे फ्रेंचाइजी के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित के साथ भी काम कर चुके हैं।
यहां तक कि केकेआर ने फिर से वेंकटेश अय्यर को मोटी रकम खर्च करके अपने साथ जोड़ा तो उन्होंने ऑक्शन के कुछ ही पलों के बाद कहा था कि वह आगामी आईपीएल सत्र में लीडरशिप रोल के लिए तैयार हैं। उन्होंने ब्रॉडकास्टर जियोसिनेमा पर कहा था, "मेरा हमेशा से मानना रहा है कि कप्तानी सिर्फ एक टैग है, लेकिन नेतृत्व का मतलब ऐसा माहौल बनाना है, जहां हर किसी को लगे कि वह इस टीम के लिए खेल सकता है और योगदान दे सकता है। अगर मुझे जिम्मेदारी दी जाती है, तो मैं इसे करने में बहुत खुश होऊंगा।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।